सौरव गांगुली को किस टीम ने नियुक्त किया अपना हेड कोच, जानिए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्रिकेट की दुनिया में एक नई शुरुआत कर दी है. लंबे इंतजार के बाद वह अब कोचिंग के रोल में कदम रख चुके हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम को कोच करने की इच्छा के बारे में बताया था. अब दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के आगामी सीजन के लिए गांगुली को प्रिटोरिया कैपिटल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है.
पहली बार किसी टीम के हेड कोच बने
यह गांगुली के करियर का पहला मौका है जब वह किसी प्रोफेशनल फ्रेंचाइजी टीम के साथ फुल टाइम हेड कोच की भूमिका निभाएंगे. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बड़े फैसले का ऐलान किया और उन्हें ‘कोलकाता का प्रिंस’ कहते हुए टीम में स्वागत किया. उन्होंने लिखा, “हम सौरव गांगुली का अपनी टीम के नए हेड कोच के रूप में ऐलान करते हुए खुशी हो रही हैं.”
गांगुली से पहले ट्रॉट थे हेड कोच
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने प्रिटोरिया कैपिटल्स की जिम्मेदारी संभाली थी. गांगुली की यह नियुक्ति ट्रॉट के पद छोड़ने के एक दिन बाद हुई है. ट्रॉट के पिछले सीजन बतौर कोच रहते हुए टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. ऐसे में अब उम्मीदें गांगुली से बंधी हैं कि वह टीम को नई दिशा देंगे.
कप्तान से प्रशासक और अब कोच
सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर भी काफी शानदार रहा है. कप्तानी के दौर में उन्होंने भारतीय टीम को नई पहचान दी. बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए भी कई बड़े फैसलों से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. हाल ही में वह आईपीएल और WPL में दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक की भूमिका निभा रहे थे. अब बतौर हेड कोच उनकी यह नई पारी खास मायने रखती है.
टीम के सामने बड़ी चुनौती
SA20 का अगला सीजन 26 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन 2025 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. गांगुली के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती होगी टीम को खिताब की दौड़ में वापस लाना.