लाइफस्टाइल

50MP कैमरा, 6000mAh की बैटरी, 10,000 से कम कीमत वाले इन स्मार्टफोन्स में मिले रहे धांसू फीचर्स,…

अगर आप शानदार कैमरा और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन बजट कम है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. इन दिनों किफायती दामों में कई ऐसे ऑप्शन मौजूद हैं, जो एक से बढ़कर एक फीचर से लैस हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 10,000 से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं. इनमें वीवो, सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं.

Samsung Galaxy F06 5G 

इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है. यह डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4 GB RAM और 128 GB ROM के साथ पेयर किया गया है. इसके रियर में 50MP + 2MP कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP लेंस मिलता है. इस फोन को 5000 mAh की बैटरी से पावर मिलती है. फ्लिपकार्ट पर यह फोन 9,499 रुपये में उपलब्ध है.

Vivo T4 Lite 5G

वीवो का यह फोन 4 GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसमें 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह रियर में 50MP + 2MP लेंस और फ्रंट में 5MP कैमरा के साथ उपलब्ध है. इसमें भी डायमेंसिटी का 6300 5G प्रोसेसर है. कंपनी ने इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी दी है. फ्लिपकार्ट से इस फोन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

MOTOROLA g35 5G 

इस फोन में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें T760 प्रोसेसर मिलता है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 50MP + 8MP सेटअप मिलता है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. इसके फ्रंट में 16MP का लेंस दिया गया है. यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. फ्लिपकार्ट पर अभी इसकी कीमत 9,999 रुपये है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button