Heavy rains from night in Udaipur, orange alert today, holiday in schools | उदयपुर में रात से…

उदयपुर शहर के 100 फीट रोड से डीपीएस स्कूल जाने वाली रोड पर सुबह तेज बारिश।
आज रात भर से उदयपुर शहर और जिले भर में बारिश हो रही है। आज सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इधर, मौसम विभाग की और से उदयपुर जिले में आज ऑरेंज अलर्ट घोषित कर रखा है और इसी को देखते हुए आज स्कूलों में जिला कलेक्टर की और से अवकाश घोषित कर रखा है।
.
रात भर से रिमझिम और तेज बारिश का दौर चल रहा है। सुबह करीब सात बजे से वापस बारिश शुरू हुई। कभी तेज तो कभी रिमझिम के रूप में पानी बरस रहा है। इधर, उदयपुर में थूर की पाल पर चादर चल रही है तो उदयपुर के स्वरूपसागर के चारों गेट रविवार को खोल रखे जिसकी जलराशि बहकर उदयसागर जा रही है।
शोभागपुरा सर्कल पर बारिश के बीच गणेश प्रतिमाओं को इस तरह से सुरक्षित किया।
उदयपुर के शोभागपुरा चौराहा पर तेज बारिश के चलते सुबह के समय पैदल चलने वाले लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर थी, सिर्फ गाड़ियां गुजर रही थी।