एक महीने बाद भी खूब दहाड़ रही ‘महावतार नरसिम्हा’, 31वें दिन शाहरुख खान की फिल्म को दे दी मात,…

सिनेमाघरों में एक महीना पूरा होने के बावजूद अश्विन कुमार की इंडियन एनिमेटेड एक्शन ड्रामा, महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. हैरानी की बात ये है कि वॉर 2 और कुली जैसी बड़े स्टार कास्ट वाली फिल्मों के आगे भी ये बमफाड़ कमाई कर रही है. रिलीज के पांचवें वीकेंड पर एक बार फिर इसने अपने कलेक्शन से हैरान कर दिया. चलिए जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 31वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘महावतार नरसिम्हा’ ने 31वें दिन कितना किया कलेक्शन
अश्विन कुमार की ‘महावतार नरसिम्हा’ दर्शकों की फेवरेट फिल्म बनी हुई है. इस भारतीय एनिमेटेड महाकाव्य एक्शन ड्रामा का पांचवां वीकेंड भी ब्लॉकबस्टर रहा है. ‘वॉर 2’ से कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद, यह 2025 की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी हुई है. यहां तक कि एक महीना पूरा हो जाने के बाद भी इसकी कमाई की रफ्तार कम नहीं पड़ रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ कमाए थे. दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 73.4 करोड़ रुपये रही, तीसरे हफ्ते में इसने70.2 करोड़ कमाए. वहीं चौथे हफ्ते का कलेक्शन 30.4 करोड़ रुपये रहा. वहीं 29वें दिन इसने 1.85 करोड़ और 30वें दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक, महावतार नरसिम्हा ने 31वें दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 6.15 करोड़ रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ इसकी 31 दिनों की कुल कमाई अब 231.75 करोड़ रुपये हो गई है.
महावतार नरसिम्हा वर्सेस वॉर 2
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कमाल कर दिया है. इसने हर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एनिमेटेड फिल्म को पीछे छोड़ते हुए इस जॉनर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. वास्तव में, यह 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अपनी तरह की पहली फिल्म है. महावतार नरसिम्हा, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 (221 करोड़) जैसी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को भी टक्कर दे रही है. यह वर्तमान में 2025 की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है, एक ऐसा स्थान जिसे वाईआरएफ की जासूसी थ्रिलर छीन सकती है. लेकिन अभी तक, होम्बले फिल्म्स का प्रोडक्शन टिकट खिड़कियों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है!
चेन्नई एक्सप्रेस को पछाड़ा
अपने शानदार प्रदर्शन के साथ, महावतार नरसिम्हा अब तक की 36वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसने चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 227 करोड़ की कमाई के साथ अपना लाइफटाइम कलेक्शन पूरा किया था. अगला लक्ष्य शाहरुख खान की एक और फिल्म – डंकी (232 करोड़) है.
ये भी पढ़ें:-War 2 Box Office Collection Day 11: ‘वॉर 2’ की कमाई में दूसरे संडे आई तेजी, क्या बन पाई साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म?