जब अमाल मलिक ने बॉलीवुड की रियलिटी को किया एक्सपोज, तो हाथ से गया काम, बोले- बड़े प्रोड्यूसर ने…

म्यूजिशियन अमाल मलिक को अब बिग बॉस 19 में देखा जाएगा. उन्होंने शो में एंट्री ले ली है. अमाल मलिक ने जय हो, खूबसूरत, हीरो, कपूर एंड सन्स, एमएस धोनी, भूल भुलैया 3, कबीर सिंह जैसी फिल्मों के लिए काम किया है. अब उन्होंने बताया कि शो में अपनी इमेज चेंज करने के लिए जा रहे हैं.
बिग बॉस 19 क्यों किया साइन?
जब अमाल से पूछा गया कि उन्होंने बिग बॉस के लिए हां क्यों की. तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं इस शो को हां कहने के लिए बहुत एक्साइटेड था. मुझे इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं. मुझे लगता है कि लोगों ने मुझे हमेशा ही गलत समझा है, जब भी मैं बॉलीवुड की रियलिटी के बारे में बात करता हूं.’
आगे उन्होंने कहा, ‘काम के चले जाने से मैं प्रभावित नहीं हुआ. जब भी मुझे फिल्म से निकाला गया और मुझे सही वाइब नहीं मिली तो मैंने अपने कदम पीछे किए. जब 2-3 बड़े प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म से निकाला, तो मैं खुशी-खुशी हॉलिडे पर गया. मैं ऐसी चीजों को दिल पर नहीं लेता.’
अमाल ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि लोग उन्हें पहचाने. अमाल ने बताया कि लोग उन्हें अक्सर कोई और सेलेब समझ लेते हैं.
दूसरा सेलेब से कंफ्यूज हो जाते हैं फैंस
अमाल ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि जो लोग 10 सालों से मेरा म्यूजिक सुन रहे हैं वो मुझे जानें. मैं चाहता हूं कि मेरे म्यूजिक और जो काम मैंने किया है उसके साथ मेरा फेस भी एसोसिएटेड हो. लोगों को पता होना चाहिए कि ये अमाल मलिक है, न कि अरमान मलिक या फिर आदित्य रॉय कपूर. लोग मुझे अक्सर आदित्य रॉय कपूर समझ लेते हैं. अगर मैं दाढ़ी बनाऊं तो लोग मुझे अर्जुन कपूर समझ लेते हैं. जब मैं वजन कम करूं तो कुछ लोग विक्की कौशल से कंफ्यूज करते हैं और अगर मैं बाल बढ़ाऊं तो लोग मुझे रणवीर सिंह समझ लेते हैं. बहुत ज्यादा कंफ्यूजन है.’
अमाल ने कहा, ‘वो मेरा म्यूजिक जानते हैं लेकिन मेरी आदतें, वाइब और मैं क्या सोचता हूं वो नहीं. मीडिया में जो दिखाया जाता है, कई बार वो अलग इमेज होती है. मैं बिना गुस्से-झगड़े के अपनी पहचान दिखाना चाहता हूं.’
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान की दबंग परफॉर्मेंस के साथ शुरू हुआ ‘बिग बॉस 19’, ये 16 सदस्य इस बार खेलेंगे माइंड गेम