An accused arrested with pistol and cartridges in Ajmer | अजमेर में पिस्टल व कारतूस समेत एक…

अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने आदर्शनगर थाना इलाके में बड़ल्या गांव के पास एक युवक को पिस्टल और दो कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
.
जिला स्पेशल टीम को बड़लिया गांव में होटल के पास लोहार का बाड़िया की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक युवक के अवैध हथियार समेत किसी वारदात को अंजाम देने की मंशा से घूमने की सूचना मिली। इस पर आदर्श नगर थाना पुलिस के साथ स्पेशल टीम के जवानों ने जाटिया निवासी मोहित रावत उर्फ रासा सिंह पुत्र महावीर सिंह रावत को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस मिले।
पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसे अवैध हथियार किसने और किस मंशा से मुहैया कराया। स्पेशल टीम के प्रभारी प्रभारी एएसआई शंकरसिंह रावत ने बताया कि अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ विशेष कार्रवाई के दौरान चार महीने में 9 कार्रवाई कर 11 आरोपियों को 10 पिस्टल और कारतूस समेत दबोचने में सफलता हासिल की। उनसे पूछताछ की जा रही है।