Mission Madhuhari started in these two hospitals of Jaipur | जयपुर के इन दो हॉस्पिटलों में मिशन…

बच्चों में बढ़ती टाइप-1 डायबिटीज (शुगर) की बीमारी को देखते सरकार ने मिशन मधुहारी के तहत जयपुर के चौंमू और शाहपुरा स्थित उप जिला हॉस्पिटल में इलाज और जांच की सुविधा शुरू की है। इसके तहत हर शुक्रवार को इन हॉस्पिटल में जनरल मेडिसिन और शिशु रोग विशेषज्ञो
.
जयपुर सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत ने बताया- मिशन मधुहारी में छोटे स्तर के हॉस्पिटलों में डायबिटीज मरीजों (खासकर बच्चों) को राहत देने के लिए सरकार ने इस अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने बताया टाइप-1 डायबिटीज से ग्रसित बच्चों जिनकी उम्र 18 साल से कम उनको यहां इलाज और जांच की सुविधा देनी शुरू की है।
यहां इन मरीजों को डॉक्टर देखने के बाद इंसुलिन इंजेक्शन, जरूरी दवाईयां के साथ जांच के लिए एक ग्लूको मीटर और हर माह सौ ग्लूको स्ट्रिप व लेनसेट फ्री दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जयपुर के अलावा सरकार ने अभी जोधपुर, नागोर, उदयपुर में इस अभियान की शुरूआत की है।
जयपुर में एनसीडी कार्यक्रम के तहत संचालित इस अभियान में उपजिला अस्पताल चौंमू और उप जिला अस्पताल शाहपुरा को शामिल किया है। यहां हर शुक्रवार को इन डायबिटीज मरीजों के लिए विशेष ओपीडी संचालित की जाती है।