राज्य

Sunita Megh Malhar winner, awarded the title of Kavya Kumud | सुनीता मेघ मल्हार में विजेता,…

भीलवाड़ा | वस्त्रनगरी की साहित्यकार व कवियित्री सुनीता जागेटिया ने इंदौर में मेघदूत साहि​त्यिक संस्था की ओर से आयोजित तृतीय वार्षिक प्रतियोगिता मेघ मल्हार में विजेता बनकर काव्य कुमुद उपाधि प्राप्त की है। करीब दो माह चलने वाली इस प्रतियोगिता के पांच ल

.

प्रतियोेगिता में देश-विदेश के 60 साहित्यकारों व रचनाकारों ने भाग लिया था। साहित्यिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार राजेश्वर वशिष्ठ, गजलकार महेश शर्मा, अबरार, छंदकार अमरनाथ अग्रवाल, महेश बिसौरिया, पंडित संजीव शर्मा, रमेश विनोदी, रीना धिमान आदि दिग्गजों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। भीलवाड़ा की साहित्यक प्रतिभा सुनीता जागेटिया की इस उपलब्धि पर शहर के साहित्यकारों व उनके परिचितों ने शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button