Metro Phase-2; Techno-economic approval, may get approval by October | मेट्रो फेज-2;…

जयपुर | राजधानी जयपुर में टोंक रोड स्थित प्रहलादपुरा से टोडी मोड़ तक प्रस्तावित मेट्रो फेज-2 के मार्ग को केंद्र सरकार की आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के ओएसडी ने तकनीकी और आर्थिक दृष्टि से उपयुक्त माना है।
.
दो दिन पहले आई मंत्रालय की टीम ने पूरे मार्ग का स्थल निरीक्षण किया और प्रमुख स्टेशन, डिपो स्थानों तथा हवाई अड्डे के पास प्रस्तावित भूमिगत रैंप का निरीक्षण किया। टीम ने खासा कोठी पर प्रस्तावित इंटरचेंज (जहां रेल्वे स्टेशन से फूट-ओवर ब्रिज द्वारा कनेक्टिविटी होगी) और चांदपोल पर प्रस्तावित स्पर लाइन की भी विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के बाद केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के ओएसडी (अर्बन ट्रांसपोर्ट) जयदीप ने टेक्नो-इकोनॉमिक तरीके से फिजिबल माना। इससे उम्मीद है कि अक्टूबर तक केंद्र से अंतिम स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद एनएचएआई और एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की।
केंद्रीय टीम ने निरीक्षण कर की समीक्षा
सीएम का लगातार फोकस
सीएम भजनलाल शर्मा के प्रयासों से मेट्रो फेज-2 गति पकड़ रहा है। केंद्रीय मंत्रालय ने डीपीआर मूल्यांकन के बाद ड्राफ्ट पीआईबी नोट तैयार किया है, जिसे अब आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की इंटरनल फाइनेंस डिपार्टमेंट (आईएफडी) को भेजा जाएगा। इसके बाद यह विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के पास उनकी टिप्पणियों के लिए जाएगा। इन मंत्रालयों से आने वाले सुझावों का निस्तारण कर, प्रस्ताव पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की बैठक में रखा जाएगा और वहाँ से स्वीकृति मिलने के बाद इसे वित्त मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद अंतिम मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिलेगी।