The situation of Sawai Madhopur worsened due to rain | सवाई-माधोपुर में खेतों में खाई बनी, मकान…

सवाई माधोपुर जिले में तीन दिनों तक हुई मूसलाधार के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए है। हजारों लोग घरों में फंस गए हैं। तेज बहाव के कारण जड़ावता गांव में खेतों में खाई बन गई। यहां कटाव का दायरा बढ़ रहा है, जिससे कई घरों और दुकानों के गिरने की आशंका है।
.
कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। फिलहाल मौके पर SDM दामोदर सिंह के नेतृत्व में NDRF की टीम राहत कार्य में जुटी है।
लोग घरों में कैद, पानी- खाने को तरसे इसी तरह चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के कई गांवों में भी स्थितियां बिगड़ गई है। गलवा नदी के आसपास के गांव में नदी का पानी घुस जाने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। कई स्थान पर तो 2 दिन से लोग घरों एवं छतों पर कैद है। लोगों को पीने के पानी के साथ-साथ खाने के सामान की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है।
साथ ही बनास नदी में लगातार पानी बढ़ने के कारण तीन दिनों से चौथ का बरवाड़ा शिवाड़ मार्ग बंद होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
तस्वीरों में देखें बाढ़ के हालात…
जड़ावता में मिट्टी के कटाव से खेत ढह गए हैं। अब ये कटाव पानी की वजह से घरों की ओर बढ़ रहा है।
तेज बारिश के चलते जड़ावता गांव में खाई बन गई है।