Clashes between devotees and shopkeepers in Mandfiya | सांवलियाजी मंदिर आए श्रद्धालुओं को…

चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों में विवाद हो गया। दुकानदार लाठियां लेकर आए और श्रद्धालुओं से मारपीट कर दी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी सड़क पर पड़े पत्थर उठाए और दुकानदारों की तरफ फेंके।
.
पूरा विवाद एक श्रद्धालु का बैग नहीं मिलने पर हुआ था। इस पर उसकी दुकानदार के साथ बहस हो गई थी और उसने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया था। सूचना पर मौके पर पहुंची ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया है। घटना शनिवार की है। रविवार को इसका वीडियो सामने आया है।
1 महीने पहले खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने आए मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भी दुकानदारों ने बीच बाजार में जमकर मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया था।
तस्वीरों में देखिए पूरा विवाद…
बैग नहीं मिलने पर श्रद्धालुओं और दुकानदार में विवाद हुआ था। इस दौरान काफी देर तक बहसबाजी होती रही।
श्रद्धालु ने दुकानदार को थप्पड़ मारा तो आसपास के दुकानदार लाठियां लेकर आए और श्रद्धालुओं को पीटना शुरू कर दिया।
श्रद्धालुओं ने बचाव में सड़क पर पड़े पत्थर उठाकर दुकानदारों की तरफ फेंकना शुरू कर दिया।
पथराव होने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
बैग नहीं मिलने पर शुरू हुआ विवाद मंडफिया थाना के SHO गोकुल डांगी ने बताया- सवाई माधोपुर से 10-12 श्रद्धालुओं का एक समूह शनिवार को सांवलिया सेठ के दर्शन करने आया था। मंदिर में दर्शन से पहले उन्होंने प्रसाद की दुकान करने वाले रतन तेली की दुकान पर अपने बैग रखे थे। अमावस्या होने की वजह से मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी और दुकानों पर भी काफी रौनक थी।
मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालु लौटकर आए तो दुकानदार रतन तेली ने उनके बैग लौटा दिए, लेकिन एक बैग रह गया था। जब श्रद्धालुओं ने देखा कि उनका एक बैग नहीं मिला, तो उन्होंने दुकानदार से सवाल पूछना शुरू कर दिया। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ होने पर दुकानदार ने उनको कुछ देर रुकने को कहा, लेकिन श्रद्धालु नाराज हो गए।
दुकानदारों ने लाठियों से पीटा, श्रद्धालुओं ने किया पथराव SHO ने बताया- श्रद्धालुओं ने दुकान पर हंगामा करना शुरू कर दिया और दुकानदार पर बैग चोरी करने का आरोप लगाने लगे। इसी दौरान श्रद्धालुओं में से एक ने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया। इस पर आसपास के दुकानदार लाठियां लेकर आए और श्रद्धालुओं को पीटना शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं ने भी जवाब में पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
पत्थरबाजी की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया और वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया। पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर थाने लाई और मामला दर्ज कराने की बात कही, लेकिन दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों को भेज दिया।
खाटूश्यामजी में दुकानदारों ने महिलाओं से भी मारपीट की थी।
खाटूश्यामजी में भी दुकानदारों ने MP के श्रद्धालुओं को पीटा था 1 महीने पहले खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने आए मध्यप्रदेश (MP) के श्रद्धालुओं से दुकानदारों ने बीच बाजार में जमकर मारपीट की थी। 11 जुलाई को खाटूश्यामजी में सुबह करीब 10 बजे बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु एक दुकान में चले गए थे। इस पर दुकानदार ने उनको बाहर जाने के लिए कहा।
श्रद्धालुओं ने दुकानदार से थोड़ी देर वहीं पर रुकने देने की गुहार लगाई। इसी बात को लेकर दुकानदार ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने लाठी और डंडों से पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया था। पूरी खबर पढ़ें