Instructors will be appointed as guest faculty in women ITI | अजमेर की महिला ITI में गेस्ट…

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में प्रशिक्षण सत्र 2025-26 के लिए इंस्ट्रक्टर के रिक्त पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरा जाएगा। इसके लिए सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) की ओर से वांछित योग्यता एवं अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे गए है।
.
इच्छुक व्यक्ति 25 अगस्त तक सादे कागज पर आवेदन जमा करा सकता है। 26 अगस्त को संवीक्षा (लिखित, व्यावहारिक एवं कौशल प्रदर्शन) के लिए मय मूल दस्तावेजों सहित सुबह 10 बजे संस्थान में उपस्थित होना होगा। समस्त व्यवसायों के लिए CITS अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
समस्त व्यवसायों के लिए CITS अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह है जरूरी योग्यता
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, कॉस्मेटॉलोजी, फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इंफोरमेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टीनेंस, स्विंग टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिजाइन एण्ड डेकोरेशन, एम्पलोयबिलिटी स्किल्स व्यवसायों के लिए अभियांत्रिकी/तकनीकी/व्यावसायिक डिग्रीधारी को संबंधित व्यवसाय के लिए एक वर्ष का कार्य अनुभव अथवा अभियांत्रिकी/तकनीकी/व्यावसायिक डिप्लोमाधारी को संबंधित व्यवसाय के लिए दो वर्ष का कार्य अनुभव अथवा 10वीं उत्तीर्ण एनटीसी/एनएसी प्रमाणधारी को संबंधित व्यवसाय के लिए तीन वर्ष का कार्य अनुभव।
- एम्पलोयबिलिटी स्किल विषय के लिए MBA/BBA/स्नातक/डिप्लोमा मय दो वर्षीय अनुभव मय DGT संस्थानों से शॉर्ट टर्म एम्पलोयबिलिटी स्किल्स् TOT पाठ्यक्रम, अंग्रेजी/कम्युनिकेशन स्किल्स एवं बेसिक कम्प्यूटर (12वीं/डिप्लोमा लेवल व उच्च स्तर) ज्ञान आवश्यक है (DGT नियमानुसार)।
………….
पढें ये खबर भी…
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर/उप निदेशक एग्जाम 20 को:अजमेर जिला मुख्यालय पर बनाए सेन्टर, 17 अगस्त को अपलोड किए जाएंगे एडमिट कार्ड
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अजमेर जिला मुख्यालय पर एनालिस्ट कम प्रोग्रामर/उप निदेशक परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अगस्त 2025 को किया जाएगा। सुबह 10 से 12 बजे तक प्रथम प्रश्नपत्र एवं दोपहर 3 से 5 बजे तक द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा हाेगी। (पूरी खबर पढें)