Children from schools and Anganwadi centres will have three days holiday again | टोंक में…

कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने भारी बरसात की संभावना को लेकर फिर 3 दिन की बच्चों की छुट्टी की है।
जिले में आगमी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना, रास्तों में जल भराव और जर्जर भवनों को देखते हुए कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्यनरत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का तीन दिन और अवकाश बढ़ा दिया है।
.
पहले भी हुई थीं छुट्टियां
इससे पहले भी जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 28 और 29 जुलाई का अवकाश के आदेश 27 जुलाई को जारी किया था। उसके बाद भी फिर बारिश को देखते हुए चार दिन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने अवकाश को बढ़ाया था। फिर 23 अगस्त का अवकाश भारी बरसात को देखते हुए किया था। अब एक बार फिर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बारी बरसात की संभावना को लेकर जर्जर स्कूल भवन, रास्तों में जल भराव आदि क लेकर सोमवार से तीन दिन का अवकाश जारी किया है।
इस अवधि में सरकारी या निजी स्कूल में कोई टीचर बच्चों को पढ़ाता पाया गया तो उसके खिलाफ को कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर कलेक्टर के इस आदेश से जिले के करीब दो लाख स्कूली बच्चों को स्कूल जाने से तीन दिन और राहत मिलेगी।
कलेक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा स्कूली, आंगनबाड़ी बच्चों की तीन दिन की छुट्टी का जारी किये आदेश की प्रति।
पी आर ओ अपूर्व शर्मा ने बताया कि जिले में फिर से तेज बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इसको लेकर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव में 25, 26 और 27 अगस्त का बच्चों का अवकाश घोषित किया है।