राष्ट्रीय

ओडिशा: वॉटरफॉल में वीडियो बना रहा था यूट्यूबर, अचानक बढ़ा पानी और साथ बहा ले गया, देखें VIDEO

यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाला 22 साल का एक युवक शनिवार (23 अगस्त, 2025) को ओडिशा के कोरापुट जिले में दुदुमा झरने पर वीडियो शूट के दौरान लहर की चपेट में आ गया और अब लापता है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, बरहामपुर निवासी इस यूट्यूबर की पहचान सागर टुडू के रूप में हुई है.

शख्स के यूट्यूब चैनल के कवर पेज पर सागर कुंडू नाम का इस्तेमाल किया गया था. सागर झरने के पास ड्रोन कैमरे से तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था, तभी पानी का लेवल बढ़ गया और वो पानी की चट्टानों में फंस गया. वायरल वीडियो में दिखा कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे रस्सी से बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव इतना तेज था कि वह अपना बैलेंस खो बैठा.

बैलेंस बिगड़ने से हुआ बड़ा हादसा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सागर के दोस्त अभिजीत बेहरा अपने यूट्यूब चैनल के लिए कई पर्यटक स्थलों के वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उनके साथ थे. वीडियो के अनुसार, माचाकुंडा बांध से पानी छोड़ा गया, तब सागर सुरक्षित तट से कुछ फीट दूर एक चट्टान पर खड़ा था.

एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरापुट के लामटापुट इलाके में भारी बारिश के बाद अधिकारियों ने बांध के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया था, तभी सागर फंस गया. वह ज्यादा देर तक अपना संतुलन नहीं बना सका और बह गया.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

पानी के बहाव में फंसने के बाद सागर खुद को ज़्यादा देर तक संभाल नहीं पाया और देखते ही देखते लहर उसे अपने साथ बहाकर ले गई. हालांकि घटना से संबंधित अभी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इस घटना ने जलप्रपात के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:- ‘अब तो बच्चे भी लगा रहे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा’, राहुल गांधी ने बिहार SIR विवाद पर भाजपा को घेरा



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button