शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर नेहा धूपिया को सुनना पड़ा था खरी-खोटी, अब शेयर की अपने हिस्से की…

नेहा धूपिया ने 2018 में अंगद बेदी संग गुपचुप शादी करके सभी को चौंका दिया था. लेकिन शादी के तुरंत बाद एक्ट्रेस के प्रेगनेंट होने पर सभी लोगों को और बड़ा झटका लगा था. इस बात को लेकर उन्हें कई ताने और ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. अब इस विषय पर अदाकारा ने खुल के अपनी बात रखी है.
शादी के पहले प्रेग्नेंट होने पर समाज ने दिए ताने
नेहा धूपिया ने हाल ही में शादी की पहले प्रेग्नेंट होने पर समाज द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा यहीं से उन्हें उनके कैंपेन फ्रीडम टू फीड के लिए प्रेरणा मिली.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अदाकारा ने कहा, ‘मैं पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हूं जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई. मुझे लगता है कम से कम मैं नीना गुप्ता और आलिया भट्ट की तरह ही लिस्ट में हूं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये बकवास है. किसी को भी हुक्म चलाने या सवाल करने या ये मानने का हक नहीं है कि किसी व्यक्ति को कब शादी करनी चाहिए या बच्चे पैदा करना चाहिए.’
शुरू किया फ्रीडम टू फीड का कैंपेन
नेहा धूपिया ने अंगद बेदी संग शादी के 6 महीने बाद अपनी बेटी मेहर को जन्म दिया. इसके बाद कई लोगों ने उनपर सवाल खड़े किए कि, ‘6 महीने में बच्चा कैसे हो गया?’ एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि प्रेग्नेंसी मदरहुड की एक खूबसूरत जर्नी है.
अपनी जर्नी पर बात करते हुए नेहा ने कहा, ‘महिलाओं को एक ऐसे ओपन और सेफ स्पेस की जरूरत है जहां प्रेग्नेंसी, ब्रेस्ट फीडिंग और पोस्टपार्टम रिकवरी पर खुल के बात की जाए. महिलाओं के हेल्थ पर डिस्कसन नॉर्मलाइज करने चाहिए.’
इसके साथ ही नेहा धूपिया ने महिलाओं के भावनाओं और उनकी जरूरतों के प्रति जागरूकता फैलाने की भी बात कही. उनका मानना है कि अगर आधी आबादी को प्रभावित करने वाली चीजों के लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और वो महिलाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के काम में रुकने वाली नहीं हैं.