मजेदार वीडियो वायरल, फैन ने शर्ट में छुपाई गेंद और फिर…, देखकर आप भी हंस-हंसकर हो जाएंगे…

रविवार, 24 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 431 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 155 रनों पर सिमट गई, जिससे उसे 276 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हार झेलनी पड़ी. इसी मैच में जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऐसा छक्का लगाया कि गेंद मैदान के बाहर चली गई. उसके बाद एक फैन बॉल को अपनी टी-शर्ट में छुपाता नजर आया, जिसका मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी 49 रनों की पारी के दौरान 5 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने ज़ेवियर बार्टलेट की गेंद पर एक सिक्स लगाया. बैट और बॉल का कनेक्शन इतना बढ़िया था कि गेंद मैदान के बाहर चली गई. गेंद टप्पा खाने के बाद दूर जाती रही, इसी बीच एक फैन उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा. आखिरकार जब गेंद उसकी पकड़ में आई और उसे अहसास हुआ कि कैमरा का फोकस उसी पर है, तो उसने गेंद को अपनी शर्ट के अंदर छुपाने की कोशिश की.
ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत
तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 431 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. उसका सर्वाधिक स्कोर 434 रन है, वो भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही आया था. वहीं जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 155 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों से मैच जीता, लेकिन सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया साल 2025 में किसी ODI मैच में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बनी है. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने श्रीलंका को 317 रनों से हराया हुआ है.
यह भी पढ़ें: