Haryana Bhiwani Teacher Manisha Case Update | Union Minister Manohar Lal Khattar | CM सैनी…

पानीपत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मीडिया से बात करते हुए। इनसेट में मनीषा का फाइल फोटो
हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत को लेकर CM नायब सैनी ने कहा कि मनीषा ने कीटनाशक दवाई ली थी, इसकी पुष्टि हो चुकी है। विपक्ष बेवजह इस मामले को मुद्दा बना रहा है।
.
पहले सिरसा और फिर रविवार को पानीपत में CM ने यह बात भी कबूल की कि मनीषा के गायब होने पर उसके पिता संजय के साथ डायल-112 और पुलिस थाने में मिसबिहेव किया गया। उन्होंने कहा कि इसी वजह से SP और बाकी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही है। जिससे ये पता चल सके कि उन्होंने मनीषा के परिवार से ऐसा व्यवहार क्यों किया।
बता दें कि CM के आदेश पर SP मनबीर सिंह को हटा दिया गया था। लोहारू थाने के एसएचओ को लाइनहाजिर और 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। इसी बीच मनीषा की मौत में लॉरेंस गैंग के बाद एक और गैंगस्टर की एंट्री हुई है।
वहीं पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने उस आइडल नर्सिंग कॉलेज से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका या उनके किसी रिश्तेदार का किसी स्कूल या कॉलेज से ताल्लुक नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहें तो CM सैनी इसकी जांच करा लें।
हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर सुनील सरधानिया और दीपक नांदल की एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि मनीषा के कातिलों का पता बताने वाले को 51 लाख रुपए का इनाम देंगे।
जानिए, मनीषा के मामले में CM ने क्या-क्या कहा…
- पानीपत में बोले- सरकार हर संभव काम कर रही: रविवार को पानीपत पहुंचे CM सैनी ने कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। हमने कहा है कि मनीषा हमारी बिटिया थी, हमारी गुड़िया थी। उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह विपक्ष का दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। हर बात का जबाब सरकार देगी। मनीषा के न्याय के लिए सरकार हर संभव काम कर रही है।
- मनीषा ने दुकान से दवाई ली थी: CM ने कहा- कई बार पारिवारिक विषय भी इस प्रकार के होते हैं। मेडिकल रिपोर्ट में भी आया कि मनीषा ने दुकान से दवाई ली है। वह सभी रिपोर्ट मेडिकल में आई है। परंतु विपक्ष लगातार उसे उछालने की कोशिश कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार का विषय नहीं होना चाहिए। हर बात के लिए सरकार तैयार है।
- सिरसा में बोले- पुलिस ने ठीक व्यवहार नहीं किया: शनिवार को सिरसा में CM ने कहा- हमने कार्रवाई इसलिए की। मनीषा के पिता ने कहा कि मैंने 112 को बुलाया। उन्होंने आकर अपशब्द कहे। फिर वह एप्लिकेशन लेकर थाने में गया, तो वहां भी पुलिस ने व्यवहार ठीक नहीं किया। मनीषा के पिता ने ज्यों ही ये सब बताया तो हमने सख्त कार्रवाई की।
गैंगस्टर सरधानिया की सोशल मीडिया पर क्या धमकी… मनीषा की मौत के जिम्मेदार को पकड़वाने वाले को धमकी देने वाले गैंगस्टर सुनील सरधानिया और दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘राम-राम सभी 36 बिरादरी को। जो ये मनीषा बहन वाला केस हुआ है, इसमें हमने देखा कि सभी बिरादरी साथ में न्याय की मांग कर रही हैं, लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पाया या फिर किसी के दबाव में नहीं कर रहा।
हम आज अपनी तरफ से 51 लाख के इनाम की घोषणा करते हैं। जो भी उनके (आरोपी) बारे में बताएगा, उसे इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान सेफ रखी जाएगी।’ हालांकि, दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।
लॉरेंस गैंग ने दी थी मनीषा की मौत का बदला लेने की धमकी मनीषा के अंतिम संस्कार वाले दिन यानी 21 अगस्त को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने धमकी दी थी। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लो ने पोस्ट में लिखा था- भिवानी के लोहारू में बहन मनीषा की बर्बरता से हत्या हुई है। पुलिस और सरकार इंसाफ दे नहीं तो हम बहन मनीषा को इंसाफ दिलाएंगे, चाहे गलती करने वाला कोई भी पावरफुल आदमी हो। हालांकि भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।
खट्टर ने कहा था- झगड़ा और कल्प्रिट निकलेगा तो लोकल ही
- हरियाणा सरकार बहुत गंभीर: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मनीषा की मौत और विपक्ष की ओर से मुद्दा बनाने पर बयान दिया। उन्होंने कहा- इस बार सदन को विपक्ष ने चलने नहीं दिया। इस विषय पर हरियाणा सरकार बहुत गंभीर है। यह बहुत बड़ी दुखद घटना है। सभी बातों को लेकर ट्रैक पर चीजें चल रही हैं। परिवार की संतुष्टि के लिए पोस्टमॉर्टम पहले हुआ था, फिर दोबारा करवाया। बाद में यह आया कि एम्स में तीसरी बार करवाया जाए तो सरकार तीसरी बार पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हो गई।
- कल्प्रिट निकलेगा तो लोकल निकलेगा: खट्टर ने कहा- जहां तक जांच का विषय है, हरियाणा पुलिस अच्छे से जांच कर रही थी। कुछ सबूत खोजे हैं। फिर भी परिवार के लोगों ने कहा कि हमें CBI से जांच करवानी है। हमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं। बढ़िया से बढ़िया एजेंसी से जांच करवाने के लिए तैयार हैं। क्योंकि यह झगड़ा और कल्प्रिट निकलेगा तो लोकल ही। इसमें सरकार का, सरकारी पक्ष का और सरकारी पार्टी का कोई पक्ष नहीं है।
मनीषा के पिता ने राजनीतिक दलों से की अपील इधर, मनीषा के पिता संजय भी उनके घर पहुंच रहे नेताओं से परेशान हैं। उन्होंने 23 अगस्त को एक वीडियो जारी कर कहा, “मैं एक निवेदन करना चाहता हूं कि मेरी बेटी मनीषा की मौत के बारे में जनता ने व हमने हरियाणा सरकार से 2 मांगे थीं। एक सीबीआई से जांच हो और दूसरी एम्स से पोस्टमॉर्टम हो।
हरियाणा सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए नायब सिंह सैनी ने तुरंत हमारी मांग मान ली। मैं यहां कभी किसी की सुनता हूं, कभी किसी की सुनता हूं। कोई आकर कुछ कहता है। कोई कुछ कहता है। मैं सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर यह निवेदन करता हूं कि मेरी बेटी की मौत के बारे में राजनीति न करें।”
पिता संजय ने हाथ जोड़कर राजनीतिक दलों से राजनीति न करने की अपील की।
॰॰॰॰॰॰॰॰
यह खबर भी पढ़ें…
खट्टर बोले- मनीषा केस में पुलिस ने कुछ चीजें ढूंढीं:झगड़ा और दोषी निकला तो लोकल निकलेगा; पिता का VIDEO- राजनीति न करें
हरियाणा में भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा पुलिस मामले की सही जांच कर रही है। उन्होंने कुछ चीजें ढूंंढी हैं। फिर भी परिवार की मांग पर केस CBI को सौंपा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…