राज्य

Disaster Management Minister Dr. Kirori Lal Meena reached Jadawata village | जड़ावता गांव…

मौके पर खड़े होकर काम करवाते कृषि मंत्री।

सवाई माधोपुर जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा से जडावता गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में जलभराव और कटाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

.

इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर काना राम, SP अनिल कुमार बेनीवाल, ASP रामकुमार कस्वां, SDM दामोदर सिंह, तहसीलदार मदनलाल मीणा, आर्मी की रैपिड 18 डिवीजन के मेजर तूफेल मोहम्मद व मेजर अभिनव राय, सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें मौजूद रहीं।

बचाव राहत और बचाव कार्य जारी

जल संसाधन SE अरुण शर्मा के निर्देशन में जड़ावता नहर पर जड़ावता गांव में जा रहे हैं पानी को रोकने के लिए रेत , मिट्टी के कट्टे भरकर पानी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि गांव में आ रहे पानी के बहाव को कम किया जा सके।

गांव में कटाव और जलभराव से प्रभावित घरों एवं मंदिर की सुरक्षा को लेकर मंत्री डॉ. मीणा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ पूरे दिन हालात का जायजा लिया। पानी की धारा को डायवर्ट करने के लिए प्रशासन और सेना ने संयुक्त रूप से विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की।

यहां मंत्री डॉ. मीणा ने स्वयं मौके पर खड़े रहकर नहर के अवरोध को हटवाया और पानी की धारा को दो–तीन अलग-अलग दिशाओं में मोड़कर निकासी सुनिश्चित करवाई। मकानों को गिरने से बचाने के लिए एलएनटी मशीन से अस्थाई बांध बनाकर पानी का बहाव मोड़ा गया और कटाव को नियंत्रित किया गया। इससे प्रभावित मकान एवं मंदिर को सुरक्षित बचाया जा सका।

स्थानीय निवासियों, विशेषकर जड़ावता और कोशाली गांव के ग्रामीणों को समझाकर सहयोग लिया गया। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीमें लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं और किसी भी तरह की जनधन हानि को रोकने के लिए प्रयासरत हैं।

डॉ. मीणा ने कहा कि सरकार आमजन की सुरक्षा और राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। किसी भी आपात परिस्थिति में प्रशासन एवं बचाव दल पूरी तरह सतर्क हैं और प्रभावित गांवों में हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button