Woman dies due to snake bite Hanumangarh Rajasthan | सांप के डसने से महिला की मौत: परिजन सांप…

हनुमानगढ़ में सांप को डिब्बे में बंदकर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन।
हनुमानगढ़ के झांबर गांव में सांप के डसने से घायल महिला व सांप को डिब्बे में बंद कर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सांप को देखकर डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सांप को डब्बे में बंद कर अस्पताल ले जाने
.
इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने करवाया पोस्टमॉर्टम
झांबर गांव की माया देवी (30) को सांप ने को डस लिया था। परिजन तुरंत उसे लेकर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे। साथ में वे उस सांप को भी लेकर आए, जिसने माया देवी को काटा था। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी अंग्रेज सिंह ने बताया कि परिजन माया देवी को गंभीर हालत में अस्पताल लाए थे। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन जहर शरीर में तेजी से फैल चुका था, जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई और महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।
गांव में पसरा मातम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला की मौत से गांव में शोक की लहर है। इस बीच, अस्पताल में बनाए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पारदर्शी डिब्बे में सांप को बंद करके अस्पताल लाया गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं तो कुछ इसे समझदारी से उठाया गया कदम बता रहे हैं, ताकि डॉक्टर को यह जानकारी दी जा सके कि किस तरह का सांप था और किस तरह के एंटी वेनम की जरूरत होगी।