बॉलीवुड नहीं, साउथ एक्टर संग आखिरी फिल्म करेंगे ‘हेरा-फेरी 3’ डायरेक्टर प्रियदर्शन, 100वीं मूवी…

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को दिग्गज डायरेक्टर प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रियदर्शन अक्षय कुमार की फिल्म ‘हैवान’ भी बना रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान भी लीड रोल में नजर आएंगे. इस बीच प्रियदर्शन ने अपने रिटायरमेंट प्लान से पर्दा उठा दिया है. डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि वो अपनी 100वीं फिल्म के साथ रिटायर हाने का सोच रहे हैं.
ओनमनोरमा के साथ एक हालिया इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने पहले ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘मैं आमतौर पर अपनी ओरिजिनल फिल्मों के सीक्वल नहीं बनाता. ये मेरे काम करने का स्टाइल नहीं है. लेकिन मैं ‘हेरा फेरी 3′ जरूर बनाऊंगा, क्योंकि मेकर्स लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं.’
‘हैवान’ में होगा ‘ओप्पम’ एक्टर का कैमियो
प्रियदर्शन ने आगे ‘हैवान’ को लेकर भी अपनी राय दी जो कि उनकी 2016 की मलयालम हिट फिल्म ‘ओप्पम’ से इंस्पायर्ड है. फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान लीड रोल में नडर आएंगे. वहीं श्रिया पिलगांवकर और सैयामी खेर भी ‘हैवान’ का हिस्सा हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन अवतार में नजर आ सकते हैं. साथ ही ‘हैवान’ में ‘ओप्पम’ के लीड एक्टर मोहनलाल का कैमियो भी हो सकता है. मोहनलाल को लेकर प्रियदर्शन ने कहा- ‘उनका किरदार दर्शकों के लिए एक सरप्राइज होगा.’
100वीं फिल्म के साथ रिटायर होंगे प्रियदर्शन
प्रियदर्शन ने हाल ही में अक्षय कुमार की हॉरर फिल्म ‘भूत बंग्ला’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में परेश रावल और वामिका गब्बी भी हैं. इसके बाद अब वो ‘हेरा फेरी 3’ और ‘हैवान’ को डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘हैवान’ प्रियदर्शन के करियर की 99वीं फिल्म है और अब 100वीं फिल्म के साथ डायरेक्टर रिटायर होने की प्लानिंग कर रहे हैं. प्रियदर्शन ने कहा- ‘इन फिल्मों को पूरा करने के बाद, मैं रिटायर होने की सोच रहा हूं. मैं थक गया हूं.’
बॉलीवुड नहीं, साउथ स्टार के साथ होगी आखिरी फिल्म
रिपोर्ट की मानें तो प्रियदर्शन की आखिरी फिल्म किसी बॉलीवुड स्टार के साथ नहीं होगी. बल्कि वो साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ अपनी 100वीं फिल्म करेंगे. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट तय नहीं हुई है, लेकिन इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है.