मनोरंजन

जब पर्दे पर Undertaker से भिड़े थे अक्षय कुमार, साल 1996 में आई इस फिल्म की हुई थी छप्परफाड़…

सलमान खान का पॉपुलर और विवादित शो ‘बिग बॉस अपने 19’ आज से शुरू होने जा रहा है. खबरें हैं कि इस शो में वें अंडरटेकर भी एंट्री लेने जा रहे हैं. ऐसे में फैंस में शो देखने की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है. लेकिन ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी वो एक बॉलीवुड फिल्म को लेकर सुर्खियों बटोर चुके हैं. इसमें अंडरटेकर और अक्षय कुमार की जबरदस्त फाइट देखी थी. साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की खूब बारिश की थी.

अक्षय कुमार के साथ हुई थी अंडरटेकर की फाइट

दरअसल हम बात कर रहे हैं उस फिल्म की जिससे अक्षय कुमार को खिलाड़ी का टैग मिला था. ये फिल्म थी ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’. फिल्म में अक्षय के साथ रेखा और रवीना टंडन नजर आई थी. लेकिन इनकी केमिस्ट्री से ज्यादा फैंस में अंडरटेकर और अक्षय की फाइट देखने में दिलचस्पी थी. हालांकि फिल्म में असली अंडरटेकर नहीं थे. बल्कि उनसे जैसे ही दिखने वाले एक वाले एक्टर-रेसलर ब्रेन ली ने अंडरटेकर का रोल प्ले किया था.

ब्रेन ली को फैंस ने समझा था अंडरटेकर

ब्रेन ली ने जब फिल्म में अक्षय कुमार संग फाइट की, तो हर किसी को यही लगा था कि वो रियल के अंडरटेकर से टक्कर ले रहे हैं. आज भी दोनों की ये फाइट अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. इस फिल्म से अक्षय तो स्टार बने ही थे. साथ ही ब्रेन को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा था.

कितना रहा था फिल्म का कलेक्शन?

अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी. मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का 6 करोड़ रुपए का था. वहीं जब ये पर्दे पर रिलीज हुई तो अक्षय और अंडरटेकर की फाइट की वजह से इसने करोड़ों कमाए थे. फिल्म का कलेक्शन करीब 25 करोड़ रुपए रहा था. इसमें से इंडिया का कलेक्शन 15 और विदेशों में इसने 10 करोड़ कमाए थे.

बिग बॉस 19 में दिखेंगे अंडरटेकर?

बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ के शुरू होने से पहले ही इसमें शामिल होने वाली कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ चुकी है. खबरों के अनुसार इस सीजन में अंडरटेकर भी हिस्सा लेने वाले हैं. हालांकि वो पूरे सीजन शो में नहीं रहेंगे बल्कि सिर्फ 7 दिन ही इसमें नजर आएंगे. अब ये कितना सच है. ये सच तो शो शुरू होने के बाद ही सामने आएगा. इस शो को आप आज से यानि 24 अगस्त से कलर्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें – 

‘बिग बॉस 19’ की इस हसीना के आगे फीकी हैं बॉलीवुड हसीनाएं, साड़ी में ढहाती हैं कहर, इन 10 तस्वीरों में देखें संस्कारी लुक

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button