‘वॉर 2’-‘कुली’ के बाद अगले महीने होगा एक और बॉक्स ऑफिस क्लैश, बड़े सुपरस्टार की साख दांव पर

14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों के बीच महाक्लैश देखने को मिला था. एक तरफ जहां साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी कुली से धमाल मचा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने वॉर 2 से सभी के होश उड़ा दिए.
रिलीज के पहले ही इन फिल्मों का काफी बज बन रहा था लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए इनका कलेक्शन भी कम होते गया. अब सैक्निल्क के रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 10वें दिन कुली ने अबतक 245.50 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं वॉर 2 ने अपने खाते में 214.50 करोड़ रुपए जमा कर लिए.
अगले महीने के क्लैश में इस सुपरस्टार की इज्जत पर लगेगी दांव
अगले महीने 19 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली है. एक तरफ जहां अनुराग कश्यप अपनी अगली बड़ी फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार भी अपनी अगली कॉमेडी फिल्म के साथ पर्दे पर नजर आएंगे.
खिलाड़ी कुमार की इस साल 3 बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिनके इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ इस प्रकार हैं–
1. केसरी चैप्टर 2– 92.73 करोड़
2. स्काई फोर्स – 112.75 करोड़
3. हाउसफुल 5 – 183.3 करोड़
इन सभी आंकड़ों को हमने सैक्निल्क के रिपोर्ट अनुसार अपनी स्टोरी में पेश किया है. इसके मुताबिक खिलाड़ी कुमार की फिल्मों ने अभी तक बॉक्स ऑफिस में ठीक-ठाक कलेक्शन ही किया है.
अब उनकी अगली बड़ी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और ये फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. इस फिल्म के बाकी 2 प्रीक्वल की बात करें तो उन्होंने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था.
सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक ‘जॉली एलएलबी’ ने अपने खाते में 32.43 करोड़ तो वहीं ‘जॉली एलएलबी 2’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 117 करोड़ की कुल कमाई की थी. अब तक इन दोनों फिल्मों ने ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी अब जॉली एलएलबी 3 के अग्निपरीक्षा की बारी है.
अनुराग कश्यप कर रहे हैं वापसी
आपको बता दें, अनुराग कश्यप ग्रे शेड फिल्मों के लिए काफी फेमस हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर और मसान जैसी जबरदस्त फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप 2 साल बाद अपनी अगली ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म निशानची से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.
इस फिल्म की स्टारकास्ट पर गौर करें तो ऐश्वर्य ठाकरे, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान आयूब, कुमोध मिश्रा और वेदिका पिंटू जैसे सेलेब्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 2 जुड़वा भाइयों के आपसी टकराव के इर्द-गिर्द घूमेगी.
अब ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि 19 सितंबर 2025 को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी तारीफें अपने नाम कर पाती हैं या अनुराग कश्यप की ये ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाती है. इस महाक्लैश में जीत किसकी होगी ये तो 19 सितंबर को ही पता लग पाएगा.