34.2 mm rain in Churu | चूरू में 34.2 एमएम बारिश: अगले 5 दिन भारी बरसात की संभावना, किसानों के…

रविवार सुबह मौसम ने करवट ली। आसमान में छाए घने बादलों के बीच बूंदाबांदी से शुरू हुई।
चूरू में रविवार सुबह मौसम ने करवट ली। आसमान में छाए घने बादलों के बीच बूंदाबांदी से शुरू हुई। धीरे-धीरे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम ठंडा हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
.
किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई। पिछले दिनों बारिश न होने से खेतों में फसलें मुरझाने लगी थीं। शहर के निचले इलाकों में बरसाती पानी जमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर एक बजे तक 34.2 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम यूपी और पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन भी राज्य से होकर गुजर रही है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आगामी 4-5 दिनों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
जयपुर, भरतपुर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र के साथ बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन तक राज्य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है।