सैयारा की न्यू एज हीरोइन, कैसे बन गई यूथ की इंस्पिरेशन?

हर साल बॉलीवुड में नए चेहरे नजर आते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो पहली फिल्म से ही लोगों के दिलों में बस जाते हैं. 2025 में रिलीज हुई मोहित सूरी की म्यूजिकल लव स्टोरी सैयारा से दो नए चेहरे, अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि इसने इन दोनों की किस्मत भी बदल दी. जहां अहान पांडे को उनके स्टार कनेक्शन और फैशन सेंस के लिए लोग जानने लगे हैं, वहीं अनीत पड्डा की मासूमियत, नेचुरल एक्टिंग और शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें यूथ की नई इंस्पिरेशन बना दिया है. उनकी सिंपल शुरुआत, मजबूत इरादे और खुद को साबित करने की लगन हर उस लड़के-लड़की को मोटिवेट करती है, जो बिना गॉडफादर के इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं. ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली लड़की अनीत पड्डा ने फैशन, एक्टिंग और मेहनत से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई.
सैयारा की न्यू एज हीरोइन, कैसे बन गई यूथ की इंस्पिरेशन?
सैयारा की न्यू एज हीरोइन अनीत पड्डा एक भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में पहचान बनाई है. उनका जन्म 14 अक्टूबर 2002 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से पूरी की. एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने 2022 में काजोल की फिल्म सलाम वेंकी से की, जिसमें उनका छोटा सा रोल था. इसके बाद 2024 में अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज Big Girls Don’t Cry में नजर आईं. 2025 में उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की. आज अनीत पड्डा को नई जनरेशन की स्टार और यूथ आइकन माना जा रहा है.
अनीत का एक्टिंग की दुनिया में आने का सपना कोई अचानक से नहीं बना. बचपन में परी की ड्रेस पहनकर माइक थामे स्टेज पर बोलती छोटी अनीत की फोटो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.वही पहला स्टेज परफॉर्मेंस उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट बन गया.स्कूल और कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई नाटक, मॉडलिंग शो और डिबेट्स में हिस्सा लिया. उनके अंदर बचपन से ही परफॉर्म करने का जुनून था.
अनीत पड्डा की एजुकेशन और करियर की शुरुआत
दिल्ली यूनिवर्सिटी के Jesus & Mary College से ग्रेजुएशन करने के बाद अनीत ने एक्टिंग को करियर बनाने का फैसला किया। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग, विज्ञापनों और ऑडिशन में भी हिस्सा लेना शुरू किया. उन्होंने Cadbury Dairy Milk, Lakme, Tanishq जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम किया.छोटे-छोटे रोल से शुरुआत करते हुए उन्होंने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में पहचान बनानी शुरू की. साल 2022 में काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में एक छोटा लेकिन असरदार रोल अनीत को मिला. 2024 में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज में रोही का किरदार निभाया. ये रोल छोटा था लेकिन दर्शकों ने अनीत के चेहरे की मासूमियत को खूब पसंद किया. मोहित सूरी ने जब सैयारा के लिए लीड एक्ट्रेस ढूंढी, तो अनीत को चुन लिया गया. फिल्म के ट्रेलर से ही उनके काम की तारीफ शुरू हो गई थी और रिलीज के बाद तो उन्हें Gen Z की नई नेशनल क्रश तक कहा जाने लगा.
स्टाइल और फैशन में भी आइकन बन रहीं अनीत
अनीत न सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी जबरदस्त है. वो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक में कमाल लगती हैं चाहे इंडियन कुर्ता हो या रेड कार्पेट गाउन, अनीत हर लुक में ट्रेंडी और एलिगेंट नजर आती हैं. यही वजह है कि कई यंग लड़कियां उनके आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले रही हैं और उन्हें नया फैशन आइकन कहा जा रहा है. वहीं अभी तक अनीत की नेट वर्थ को लेकर कोई ऑफिशियल आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 में अनुमानित नेटवर्थ 50 लाख से 1 करोड़ है. अनीच फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट, वेब सीरीज, विज्ञापन और म्यूजिक वीडियो में काम करती हैं,
यह भी पढ़ें : नोरा फतेही जैसे दिखे बीवी! पुरुषों की मानसिकता में क्यों आ रहा बदलाव? एक्सपर्ट ने बता दी हकीकत