Ganeshotsav will start from 27 August in Dungarpur | डूंगरपुर में 27 अगस्त से शुरू होगा…

27 अगस्त से गणेशोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। घाटी गणेश मंडल पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिट्टी की मूर्ति स्थापित करेगा।
डूंगरपुर में 27 अगस्त से गणेशोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। घाटी गणेश मंडल पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिट्टी की मूर्ति स्थापित करेगा। मूर्ति निर्माण और सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है।
.
लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में श्री गणेश घाटी नवयुवक मंडल की बैठक सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 28वें गणेशोत्सव के लिए स्थापना से विसर्जन तक के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। मंडल सचिव पवन चौबीसा ने बताया कि समाज के सभी वर्गों के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
मंडल अध्यक्ष दक्ष शर्मा के अनुसार कार्यक्रमों में संगीतमय सुंदरकांड, क्रिकेट लीग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और इनडोर गेम्स शामिल हैं। तेरस को महाआरती और मनमोहक झांकी का आयोजन किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी पर 21 पारंपरिक ढोल के साथ गणपति की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
बैठक में संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी कार्यक्रमों के लिए मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक का समापन पूर्व मंडल अध्यक्ष हिमांशु चौबीसा के आभार ज्ञापन के साथ हुआ।