‘बिग बॉस 19’ की इस हसीना के आगे फीकी हैं बॉलीवुड हसीनाएं, साड़ी में ढहाती हैं कहर, इन 10…

तान्या मित्तल अपने संस्कारी लुक को लेकर सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियां बटोरती हैं. दरअसल वो अपनी ज्यादातर वीडियोज और फोटोज में साड़ी पहने कहर ढहाती नजर आती हैं.
तान्या मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की रहने वाली हैं. वो सिर्फ सोशल मीडिया स्टार ही नहीं हैं बल्कि एक सक्सेफुल बिजनेसवुमन भी हैं.
तान्या की शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर से ही हुई है. फिर उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की.
तान्या यूपी और मध्य प्रदेश टूरिज्म की प्रमोटर भी हैं. इसके अलावा वो ‘मिश एशिया 2018’ भी रही है.
तान्या बहुत कम उम्र में ही करोड़पति बन चुकी हैं. उनका खुद का एक ‘हैंडमेड विथ लव बाय तान्या’ के नाम से ब्रांड है. इसमें वो हैंडबैग, हैंडकफ्स और साड़ी सेल करती हैं.
तान्या के इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर भी उनके हजारों सब्सक्राइबर्स हैं. यहां से भी उनकी मोटी कमाई होती है.
तान्या ने सोशल मीडिया पर उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोरी थी. जब वो महाकुंभ पहुंची थी. वहां हुई भगदड़ में तान्या की टीम ने लोगों की खूब मदद की थी.
हालांकि अपने बयान की वजह से उनको काफी दिनों तक आलोचनाओं और विवादों का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन ऐसे में उनके फैंस ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था.
बता दें कि तान्या का सिर्फ काम ही नहीं बल्कि उनका लुक भी लोगों का खूब भाता है. जब वो साड़ी पहनकर निकलती हैं तो कोई उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाता.
इस तस्वीर में तान्या लाल साड़ी और माथे पर तिलक लगाकर बहुत ही सुंदर लग रही हैं. तान्या ग्लैमरस होने के साथ-साथ काफी धार्मिक भी हैं.
Published at : 24 Aug 2025 02:18 PM (IST)
Tags :