राष्ट्रीय

‘कर्नाटक-महाराष्ट्र में वोट चोरी हुई, बिहार में नहीं होने देंगे’, अररिया में राहुल गांधी और…

बिहार के अररिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देशभर में वोट चोरी हो रही है और चुनाव आयोग इस पर चुप्पी साधे हुए है. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग अब “गोदी आयोग” बन गया है और बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है.

राहुल गांधी बोले- “वोट चोरी हो रही है”
राहुल गांधी ने कहा कि अब करोड़ों लोग मानते हैं कि वोट चोरी हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में उनकी पार्टी को वोटर लिस्ट तक नहीं दी गई. राहुल ने कहा- “हमने कर्नाटक में दिखाया कि कैसे वोट की चोरी हुई. बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे.” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चे आकर कह रहे हैं – “वोट चोर गद्दी छोड़.” राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग अगर इन बच्चों से बात कर ले, तो सच्चाई खुद पता चल जाएगी.

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से किए सवाल
राहुल गांधी ने कहा- ”मैंने कर्नाटक के महादेवापुरा से जुड़ा डेटा रखा और चुनाव आयोग से पूछा कि 1 लाख फर्जी वोटर कहां से आए? चुनाव आयोग का जवाब अभी तक नहीं आया. मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही चुनाव आयोग ने मुझसे एफिडेविट मांगा. ⁠कुछ दिन बाद BJP के अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन चुनाव आयोग ने उनसे एफिडेविट नहीं मांगा. मैंने फर्जी वोटर की बात की, अनुराग ठाकुर ने भी वही बात दोहराई, लेकिन चुनाव आयोग का उनसे एफिडेविट न मांगना दिखाता है कि चुनाव आयोग न्यूट्रल नहीं है. SIR संस्थागत वोट चोरी करने का तरीका है. बिहार में 65 लाख लोगों के नाम काटे गए, लेकिन BJP एक शिकायत नहीं कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव आयोग, चुनाव आयुक्त और BJP के बीच पार्टनरशिप है.”

तेजस्वी यादव का हमला – “चुनाव आयोग बना बीजेपी का कार्यकर्ता”
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा – “अब चुनाव आयोग गोदी आयोग हो गया है. वह बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है. ज़मीनी स्तर पर हम घूमे हैं और चुनाव आयोग की क्रेडिबिलिटी पूरी तरह खत्म हो गई है.” तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा – “इतना झूठा पीएम हमने आज तक नहीं देखा. अफवाह फैलाना इनका काम है. जब बिहार आए तो घुसपैठियों का जिक्र किया, लेकिन चुनाव आयोग के एफिडेविट में एक भी घुसपैठिए का नाम नहीं है.”

मुकेश सहनी का बयान – “वोट ही सबसे बड़ी ताकत”
VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वह पूरे बिहार में यात्रा कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा – “वोट ही सबसे बड़ी ताकत है. जब तक वोट का अधिकार रहेगा, समाज में हमें बराबर समझा जाएगा.”

दीपांकर भट्टाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का दिया हवाला
भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में यह साफ हो गया कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी राजनीतिक दलों पर डाल रहा है. उन्होंने कहा – “BLA की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है, लेकिन अब ये बोझ दलों पर डाला जा रहा है. सबसे ज्यादा BLA बीजेपी के हैं, फिर भी उनकी तरफ से कोई शिकायत नहीं आई. इसका मतलब साफ है कि बीजेपी के वोट नहीं कटे, जबकि बाकी दलों के वोट पर असर पड़ा है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button