Married woman injured after falling from stairs in Pali | पाली में सीढ़ियों से गिरकर विवाहिता…

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में सीढ़ियों से गिरकर घायल हुई महिला का उपचार करते हुए डॉक्टर।
पाली में शनिवार देर रात को हुई बरसात के दौरान छत पर सो रही एक विवाहिता बच्चों को लेकर नीचे उतर रही थी। इस दौरान सीढ़ियों पर फैले बरसाती पानी में उसका पैर फिसल गया और करीब 12 फीट की ऊंचाई से वह सीढ़ियों से सीधे बरामदे में गिर गई। हादसे में उसका पैर फेक्
.
जानकारी के अनुसार पाली जिले के मांडा गांव (सोजतरोड) निवासी 30 वर्षीय रेखा पत्नी विनोद कुमार मकान की छत पर शनिवार रात को बच्चों के साथ सो रही थी। देर रात को अचानक बरसात आने पर वह छत बच्चों के साथ छत से नीचे उतर रही थी। इस दौरान सीढ़ियों पर फैले बरसाती पानी के कारण उसका पैर फिसल गया। सीढ़ियों पर रेलिंग नहीं लगी हुई थी। ऐसे में करीब 12 फीट की ऊंचाई से वह सीढ़ियों से नीचे बरामदे में जा गिरी। इस हादसे में उसका एक पैर फेक्चर हो गया और चेहरे पर चोटे आई। जिसे उपचार के लिए रविवार सुबह परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया।