मनोरंजन

18 साल से गोविंदा ने नहीं दी कोई हिट फिल्म, जानें फिर कहां से होती हीरो नंबर वन की मोटी कमाई

शानदार कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स के जरिए गोविंदा ने सालों बड़े पर्दे पर राज किया है. अब वो एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस वक्त वो पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी लैविश लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों से दूर होकर भी वो शाही जिंदगी जीते हैं.

किस फिल्म से गोविंदा ने शुरू किया था करियर

गोविंदा ने अपना करियर साल 1986 में शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘इल्ज़ाम’ थी. इसके बाद वो एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में नजर आए और बॉलीवुड में हीरो नंबर वन का टैग हासिल किया. लेकिन अब वो सालों से एक्टिंग से दूर हैं. करीब 18 साल से उन्होंने भी हिट फिल्म नहीं दी. बावजूद इसके वो एक शाही जिंदगी जीते हैं.


कितनी है गोविंदा की नेटवर्थ?

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार गोविंदा करीब 170 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर एक फिल्म के लिए 6 करोड़ की फीस लेते हैं. अब वो फिल्मों से दूर हैं, फिर भी हर साल करोड़ों कमाते हैं. उनकी कमाई का सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट भी है. इसके लिए वो 2 करोड़ रुपए लेते हैं.


कई आलीशान प्रॉपर्टी के मालिक हैं गोविंदा

इनके अलावा गोविंदा ने रियल एस्टेट में भी इंवेस्ट कर रखा है. उनके पास मुंबई के अलावा भारत की अलग-अलग जगहों में आलीशान प्रॉपर्टी हैं. जुहू में उनका 16 करोड़ का आलीशान घर है. एक्टर का मढ आइलैंड में भी एक घर है. जिसे वो शूटिंग के लिए रेंट पर देते हैं. इसके अलावा गोविंदा की कोलकाता, लखनऊ और रायगढ़ में लग्जरी प्रॉपर्टी है. बता दें कि आखिरी बार एक्टर फिल्म Rangeela Raja में नजर आए थे. ये साल 2019 में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें –

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए लाखों वसलूते हैं ‘जेठालाल’, जानिए कितनी है ‘टप्पू सेना’ की फीस

 

 

 

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button