राष्ट्रीय

Kiren Rijiju Slams Rahul Gandhi: ‘जब भी राहुल गांधी कुछ कहते हैं, उनके सांसद डर जाते हैं’, ऐसा…

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ बोलते हैं तो उनकी ही पार्टी के सारे सांसद जाते हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से शनिवार (23 अगस्त, 2025) को बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वो (राहुल गांधी) विपक्ष के नेता हैं और मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें डांटा था जब उन्होंने प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कहा था, राफेल पर भी उन्होंने बकवास की थी. उन्होंने दावा किया था कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है.

राहुल गांधी को भारतीय की तरह बोलना चाहिए: रिजिजू

किरेन रिजिजू ने नेता विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी को एक भारतीय की तरह बोलना चाहिए. मैं राहुल गांधी को सुधारने वाला कोई नहीं होता और वो सुनेंगे भी नहीं. जब भी राहुल गांधी कुछ कहते हैं, उनके सभी सांसद बहुत असहज हो जाते हैं. उन्हें डर है कि वो बकवास बोलेंगे और पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

किरेन रिजिजू ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि लोकतंत्र में विपक्ष को मजबूत होना चाहिए, क्योंकि मजबूत विपक्ष लोकतंत्र के लिए काफी मायने रखता है. पर यहां तो वो (राहुल गांधी) एक मज़बूत विपक्ष तो दूर, विपक्ष के बुनियादी कर्तव्य भी नहीं निभा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

भारत ने HAL को दिया 120 तेजस Mk2 फाइटर जेट्स का ऑर्डर, IAF के बेड़े में कब होंगे शामिल? सामने आ गई पूरी डिटेल



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button