Jodhpur Lady Lecturer Suicide Case; Self Immolation | Sanju Bishnoi | पेट्रोल छिड़कर…

जोधपुर में 3 साल की बेटी के जिंदा जलने के बाद शनिवार को लेक्चरर मां की भी मौत हो गई। दरअसल, 22 अगस्त को रात करीब 1 बजे लेक्चरर मां संजू बिश्नोई (32) और बेटी यशस्वी (3) जल गई थीं। बेटी यशस्वी की मौके पर ही मौत हो गई थी। मां को तुरंत गंभीर हालत में महा
.
संजू की मौत के बाद परिजनों ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में विरोध जताया। इसके बाद शनिवार दोपहर को मृतका के पिता ओमाराम ने डांगियावास थाने में उनकी बेटी को दहेज को लेकर परेशान करने को लेकर मामला दर्ज करवाया। घटना डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाड़ा की ढाणी काकेलाव की है।
डांगियावास थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया- घटना के दिन मृतका संजू अपने मकान में अकेले थी। उसने सभी दरवाजे अंदर से बंद कर लॉबी में डाइनिंग टेबल की कुर्सी पर पेट्रोल छिड़का। इसके बाद खुद और बेटी पर पेट्रोल उड़ेलकर कुर्सी पर बैठ गई थी। माचिस से आग लगा दी। आग लगने के बाद दोनों फर्श के ऊपर गिर गईं।
महिला ने पहले कुर्सी पर पेट्रोल छिड़का। फिर खुद और बेटी पर पेट्रोल उड़ेलकर कुर्सी पर बैठकर आग लगा ली।
पति बाहर गया हुआ था
घटना के समय संजू का पति दिलीप बाहर गया हुआ था। आस पास के लोगों ने मकान से धुआं उठता देखकर संजू के पिता को फोन किया। जब घरवाले पहुंचे तो बेटी को जिंदा जलते देख रोने लग गए। दोनों की मौत के बाद मृतक संजू के परिजन और ससुराल पक्ष के लोग मॉर्च्यूरी में इकट्ठा हो गए। संजू के पिता ने बेटी के पति दिलीप बिश्नोई, सास, ससुर करणाराम बिश्नोई और ननद लीला के खिलाफ दहेज के लिए तंग व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही आत्महत्या करने के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज करवाई।
आग में झुलसने से 3 साल की यशस्वी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
10 साल पहले हुई थी शादी
संजू की शादी 10 साल पहले दिलीप से हुई थी। संजू बिश्नोई फिटकासनी गांव की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर थीं। साल 2021 से इसी स्कूल में कार्यरत थीं। संजू और यशस्वी का शनिवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम भी बुलाई गई। थाना अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच ACP कर रहे हैं।