‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए लाखों वसलूते हैं ‘जेठालाल’, जानिए कितनी है…

दिलीप जोशी – शो में ‘जेठालाल’ बनकर टीवी पर राज करने वाले दिलीप जोशी हर महीने शो से काफी तगड़ी कमाई करते हैं.
टाइम्स नाऊ एक रिपोर्ट के अनुसार दिलीप प्रति एपिसोड के हिसाब से 1.5 लाख रुपये वसूलते हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जाता है कि वो एक एपिसोड के लिए 2 लाख लेते हैं.
नीतीश भलूनी – ये शो में टप्पू का रोल निभाते हैं. जो टप्पू सेना के लीडर भी हैं. नीतीश को एक एपिसोड के लिए 20 हजार रुपए मिलते हैं.
अजहर शेख – अजहर शो में पिंकू का रोल निभा रहे हैं. वो 17 सालों से तारक मेहता का हिस्सा है. कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रति एपिसोड उनकी फीस करीब 10 हजार रपए है.
धर्मित – शो में गोगी यानि गुलाब सिंह हाथी का रोल एक्टर धर्मित निभाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी फीस 10 से 15 हजार के बीच है.
समय शाह – शो में गोगी का किरदार निभाने वाले एक्टर समय शाह शुरुआत से ही इसका हिस्सा है. रिपोट्स के अनुसार गोगी एक एपिसोड के लिए 10 हजार की फीस लेते हैं.
खुशी माली – ये शो में सोनालिका जोशी यानि सोनू का किरदार निभाती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रति एपिसोड इनकी फीस भी 10 से 15 हजार के बीच में ही है. बता दें कि ये जानकारी मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार ही है, मेकर्स की तरफ से कभी इनकी फीस पर कोई बात नहीं की गई है.
Published at : 24 Aug 2025 11:31 AM (IST)