‘Sundays on Bicycle Campaign’ started | ‘संडेज ऑन साईकिल अभियान’ हुआ शुरू: स्वस्थ जीवनशैली और…

झंडी दिखाकर साइकिल रवाना करते अतिथी।
खेल एवं युवा मंत्रालय के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रविवार को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जोधपुर शाखा के सहयोग से आरपीटीसी, जोधपुर ग्राउंड में ‘संडेज ऑन साईकिल अभियान’ का आयोजन किया गया।
.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और शहरवासियों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना था। इसके तहत रविवार सुबह 6 बजे से मॉर्निंग योगा, जुम्बा, रोप स्किपिंग तथा साइक्लिंग सेशन का आयोजन किया गया।
पीटीएस से हुई शुरुआत
आयोजन के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपाल सिंह लखावत एवं कमाण्डेन्ट पीटीएस जोधपुर रविराज सिंह ने सुबह 7:15 बजे हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया। यह रैली पीटीएस जोधपुर से प्रारंभ होकर मंडोर होते हुए पुनः पीटीएस जोधपुर में संपन्न हुई।
अभियान में शामिल प्रतिभागी।
इस अवसर पर उप अधीक्षक पुलिस, प्रथम आरएसी जोधपुर बुधराम, कमाण्डेन्ट पीसीटीएस जोधपुर किशन सिंह, उप अधीक्षक पुलिस आरपीटीसी जोधपुर जेठाराम, उप अधीक्षक पुलिस पीटीएस जोधपुर भंवर सिंह, निरीक्षक पुलिस पीटीएस जोधपुर चक्रवर्ती सिंह एवं निरीक्षक पुलिस आरपीटीसी जोधपुर पंकज राज माथुर भी उपस्थित रहे तथा विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
इस आयोजन में आरपीटीसी जोधपुर, पीटीएस जोधपुर, पीसीटीएस जोधपुर, प्रथम आरएसी जोधपुर तथा जिला जोधपुर ग्रामीण से कुल 1200 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसमें राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर, पुलिस कमांडो ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर, प्रथम आरएसी जोधपुर एवं जिला जोधपुर ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया गया।