बिजनेस

Aadhaar Card Scam; UIDAI Verification Process Explained | किराएदार या नौकर ने फर्जी आधार नंबर…

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आधार कार्ड हमारे देश में सभी जगह आईडी प्रूफ के रूप में मान्य है। कई बार देखा जाता है कि लोग बिना किसी जांच के किसी भी आधार नंबर या कार्ड को सही मान लेते हैं, लेकिन हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है। हाल ही में यूपी एटीएस ने आधार कार्ड फर्जीवाड़े के रैकेट मैं खुलासा किया है। ये रैकेट फर्जी आधार कार्ड बनाता था।

ऐसे में अगर आप किसी को अपने घर में किराएदार या नौकरी पर रखते हैं तो उसका आधार नंबर वेरिफिकेशन करना जरूरी है। इससे पता चलेगा कि कहीं उसका आधार फर्जी तो नहीं है और वो व्यक्ति गलत नहीं है। क्योंकि कोई गलत व्यक्ति कागज का फर्जी आधार तो बनवा सकता है लेकिन UIDAI की साइट पर इसकी सही जानकारी मिलती है।

वेरिफाई करने के लिए नहीं देनी होती कोई फीस UIDAI किसी का भी आधार नंबर वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसकी प्रोसेस बहुत आसान है और इसके लिए आपसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता। हम आपको इसकी प्रोसेस बता रहे हैं…

आधार वेरिफिकेशन की प्रोसेस

  • सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं। यहां अपनी भाषा चुनें।
  • ‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्‍शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करें।
  • अब नए खुले पेज पर आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्‍योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर आधार नंबर ही है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्‍टेटस वेबसाइट पर शो होगा।
  • इससे आपको पता चल जाएगा आपको जो आधार दिया गया है वो आधार है भी या नहीं।

एम आधार ऐप से भी कर सकते हैं वेरिफिकेशन

  • आधार कार्ड में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है, जिसका उपयोग वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है।
  • इसके लिए मोबाइल ऐप mAadhaar डाउनलोड करना होगा।
  • इसमें आपको आधार वेरिफिकेशन के दो ऑप्शन मिलेंगे।
  • पहले ऑप्शन ‘आधार वेरिफाई’ में आप आधार नंबर से वेरिफिकेशन कर सकेंगे।
  • दूसरे ऑप्शन ‘QR कोड स्कैनर’ में आधार कार्ड पर दिए QR कोड को स्कैन करके पता कर सकेंगे की आधार नंबर सही है या नहीं।
  • इसके अलावा आप Aadhaar QR scanner ऐप के जरिए भी QR कोड स्कैन करके आधार की सही जानकारी पा सकते हैं।

कई फर्जी आधार बनाने वाले रैकेट पकड़े

हाल ही में यूपी एटीएस ने आधार कार्ड फर्जीवाड़े के रैकेट मैं खुलासा किया है कि उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इनका नेटवर्क फैला है। इस नेटवर्क के तार यूपी से लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हरियाणा तक फैले हुए हैं। वहीं कुछ दिन पहले बिहार के बांका जिले में भी फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया था।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button