खेल

Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का एलान, राशिद खान बने कप्तान; देखें पूरा स्क्वॉड

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. राशिद खान टीम के कप्तान होंगे. देखें टीम में किन खिलाड़ियों को चुना गया है. एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से शुरू हो रहा है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप बी में शामिल है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप बी में शामिल है, उनके साथ इस ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग हैं. राशिद खान की कप्तानी वाली इस टीम में वो काबलियत है कि सुपर 4 में जगह बना सके. एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान का हांगकांग के साथ है.

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.

रिजर्व प्लेयर्स: वफीउल्लाह ताराखेल, नांग्याल खरोटे, अब्दुल्ला अहमदजई.

राशिद खान अनुभवी कप्तान

राशिद को टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है, वह इस टीम के साथ दुनिया भर की कई लीग क्रिकेट की कप्तानी भी कर चुके हैं. उनका अनुभव टीम काम आएगा. उन्होंने 96 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 161 विकेट्स लिए हैं. वह अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान करने का दमखम रखते हैं, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं.

अफगानिस्तान टीम में शामिल अनुभवी खिलाड़ी

विकेट कीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 66 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 1683 रन हैं. सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 44 टी20 मैचों में 1105 रन बनाए हैं. ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई भी अनुभवी है, उनके नाम 47 टी20 मैचों में 474 रन और 31 विकेट हैं.

40 वर्षीय मोहम्मद नबी भी टीम में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर में 132 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 2237 रन और 97 विकेट्स हैं. टीम में शामिल बल्लेबाज ऑलराउंडर गुलबदीन नईब ने अपने करियर में 75 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 945 रन और 33 विकेट हैं.

मुजीब उर रहमान एशिया कप में महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे, वह अफगानिस्तान टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर्स में शामिल हैं. गेंदबाज रहमान ने 125 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, इसमें 49 टी20 मैच शामिल हैं. 49 मैचों में उन्होंने 63 विकेट लिए हैं.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button