Pali police gave the message of staying fit | पाली पुलिस ने दिया फिट रहने का संदेश: बरसात के…

पाली के पुलिस लाइन रविवार की सुबह साईकलिंग करते हुए पुलिसकर्मी।
फिट इंडिया अभियान के तहत पाली पुलिस की ओर से संडे की सुबह शहर के पुलिस लाइन सहित जिले भर के थानों में योग शिविर और साइकलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बरसात के बावजूद पुलिसकर्मियों ने जोश के साइकलिंग कर फिट रहने का संदेश आमजन को दिया। इसके साथ ही
.
पाली पुलिस लाइन परिसर में पुलिस के जवानों को योगाभ्यास करवाते हुए योग गुरु विजयराज सोनी।
पाली जिले के सुमेरपुर के सदर थाना परिसर में योग करते हुए पुलिसकर्मी।
ASP विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर एएसपी महिला अनुसंधान सेल नरेन्द्रसिंह देवड़ा के नेतृत्व में पाली शहर के पुलिस लाइन परिसर में सुबह करीब एक घंटे तक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक विजयराज सोनी ने पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे तक योगाभ्यास करवाया। उसके बाद साइकलिंग का आयोजन हुआ। जिसमें पाली पुलिस लाइन, शहर के सभी थानों और नेहरू युवा केंद्र से जुड़े लोगों ने पुलिस लाइन परिसर में बने ट्रैक पर करीब 5 किलोमीटर साइकलिंग कर फिट इंडिया के तहत लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
पाली पुलिस लाइन में रैली को रवाना करते हुए।
जिले भर में हुआ आयोजन फिट इंडिया अभियान के तहत जिले भर में सभी थानास्तर पर रविवार की सुबह योग शिविर और साइकलिंग का आयोजन किया गया। जिले के सुमेरपुर सदर, रोहट, तखतगढ़, फालना, देसूरी सहित विभिन्न थान क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने सुबह के समय योग के विभिन्न आसन किए उसके बाद साइकलिंग कर फिट रहने का संदेश दिया।