बिजनेस

Business News Update; share market, Gold silver, petrol diesel Price Today, Indian postal…

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Indian Postal Services

नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर डाक विभाग और ड्रीम11 से जुड़ी रहीं। भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त से अमेरिका के लिए ज्यादातर डाक सामानों की बुकिंग सस्पेंड करने जा रहा है। फिलहाल ये फैसला अस्थायी रूप से लागू होगा। 23 अगस्त को डाक विभाग ने एक प्रेस नोट जारी करके इसकी जानकारी दी।

वहीं, ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने एक नया पर्सनल फाइनेंस एप लॉन्च किया है। ये ड्रीम मनी एप फाइनेंशियल मैनेजमेंट का काम करेगा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • रेनो काइगर SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. 25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड: सिर्फ 8700 रुपए तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट भेज सकेंगे; अमेरिकी टैरिफ की वजह से फैसला

भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त से अमेरिका के लिए ज्यादातर डाक सामानों की बुकिंग सस्पेंड करने जा रहा है। फिलहाल ये फैसला अस्थायी रूप से लागू होगा। 23 अगस्त को डाक विभाग ने एक प्रेस नोट जारी करके इसकी जानकारी दी।

29 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय डाक सामानों पर देश-विशेष इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर एक्ट (IEEPA) टैरिफ स्ट्रक्चर के अनुसार कस्टम ड्यूटी देनी होगी। चाहे उनकी कीमत कितनी भी हो।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. टीम इंडिया की स्पॉन्सर ड्रीम11 का एप लॉन्च: FD और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकेंगे यूजर्स, गेमिंग बैन के बाद नया कदम

ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने शनिवार (23 अगस्त) को एक नया पर्सनल फाइनेंस एप लॉन्च किया है। ये ड्रीम मनी एप फाइनेंशियल मैनेजमेंट का काम करेगा।

एप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करने में यूजर्स की मदद करेगा। साथ ही, ये रोज के खर्चों का हिसाब रखने के साथ निवेश को ट्रैक करने में भी मदद करेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. यस बैंक में 24.99% तक हिस्‍सेदारी खरीदेगा जापान का बैंक: SMBC को RBI ने मंजूरी दी, डील के बाद भी इसे बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा

जापान का सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) मुंबई के प्राइवेट सेक्टर बैंक यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदेगा। इस खरीदारी के लिए SMBC को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी यस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।

RBI ने 22 अगस्त 2025 को यह मंजूरी दी है, जो एक साल तक वैलिड रहेगी। यस बैंक ने बताया कि RBI ने साफ किया है कि हिस्सेदारी खरीदने के बाद SMBC को बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. CCPA ने VLCC पर ₹3 लाख का जुर्माना लगाया: कंपनी के विज्ञापन में ट्रीटमेंट के जरिए वजन घटाने के झूठे दावे किए गए थे

सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने VLCC लिमिटेड पर भ्रामक विज्ञापन पब्लिश करने के लिए 3 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। CCPA का आरोप है कि कंपनी ने US-FDA अप्रूव्ड कूलस्कल्प्टिंग प्रोसीजर या मशीन के इस्तेमाल से फैट-लॉस यानी वजन कम करने और स्लिमिंग ट्रीटमेंट्स के झूठे दावे किए थे।

PIB की प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है। VLCC लिमिटेड का मामला एक शिकायत और स्लिमिंग एवं ब्यूटी सेक्टर के विज्ञापनों की निगरानी के जरिए CCPA के संज्ञान में आया। जांच करने पर पता चला कि VLCC एक ही सेशन में कई किलो वजन घटाने और कई इंच कम करने का बढ़ा-चढ़ाकर दावा कर रही थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. अनिल अंबानी के ठिकानों पर CBI की रेड: FIR भी दर्ज हुई, SBI से 2929 करोड़ रुपए के लोन-फ्रॉड का मामला

CBI ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) के खिलाफ 2,929 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड मामले में केस दर्ज किया है। CBI ने मुंबई में रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के ऑफिस और अनिल अंबानी के घर पर शनिवार (23 अगस्त) को छापेमारी भी की है। यह फ्रॉड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से जुड़ा है। इस बीच अनिल अंबानी ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. अमेरिकी सरकार ने इंटेल में 10% हिस्सेदारी ली: बदले में कंपनी को 8 बिलियन डॉलर की सब्सिडी, ट्रम्प बोले- इंटेल CEO ने अपनी नौकरी बचा ली

अमेरिकी सरकार ने टेक कंपनी इंटेल में 10% हिस्सेदारी ले ली है। सरकार इसके बदले कंपनी को करीब 8 बिलियन डॉलर की सब्सिडी देगी। इस बात की जानकारी अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने दी है।

हाल ही में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कंपनी के CEO लिप-बू टैन बीच हाल में हुई एक मुलाकात की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प ने टैन को उनकी कथित चीन से संबंधों की वजह से इस्तीफा देने के लिए कहा था। कंपनी में 10% हिस्सेदारी की बात पर ट्रम्प ने कहा कि उनके लिए यह एक बहुत अच्छी डील है। CEO ने अपनी नौकरी बचा ली।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button