Gurugram Emerges as Ultra-Luxury Residential Hub for Billionaires and Global Business Leaders |…

देश में गुरुग्राम को अभी तक सिर्फ कॉर्पोरेट हब माना जाता था, लेकिन अब महंगी रेजिडेंशियल सोसाइटियों के कारण चर्चा में है। यह शहर अब लग्जरी सोसाइटियों से 2 कदम आगे बढ़कर अल्ट्रा लग्जरी सोसाइटियों की तरफ डायवर्ट हो चुका है, जो न केवल देश के अमीर लोगों की
.
देश के बड़े रियल स्टेट प्लेयर डीएलएफ ने अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट ‘द कैमेलियास’ (The Camellias) के बाद दो और प्रस्तावित नई सोसाइटियों में प्री-बुकिंग शुरू की है। इसके अलावा ट्रंप टावर समेत एक दर्जन से ज्यादा रियल एस्टेट प्लेयर महंगे प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 50 करोड़ रुपए है।
गोल्फ कोर्स रोड के साथ कई लोकेशन हॉटस्पॉट गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड के बाद अब द्वारका एक्सप्रेस-वे, एसपीआर, सोहना रोड हॉट लोकेशन बन गई हैं। कई प्रोजेक्ट में तो एक फ्लैट की कीमत कई इम्पोर्टेड लग्जरी कारों के बेड़े से भी ज्यादा है।
लगातार बढ़ रही कीमतें डीएलएफ ने जब 2014 में ‘द कैमेलियास’ प्रोजेक्ट लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत 22,500 रुपए प्रति वर्ग फुट थी, जो 2025 तक बढ़कर करीब 85,000 रुपए प्रति वर्ग फुट को भी पार कर गई है। यहां एक नॉर्मल फ्लैट की कीमत करोड़ में है, जबकि एक पेंटहाउस की कीमत 150 से 200 करोड़ रुपए तक है। इनमें 7-स्टार सुविधाएं, स्पा, निजी एलिवेटर, कोंसियर्ज सेवा शामिल हैं।
ये सोसायटियां केवल अरबपतियों के लिए गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसायटियों में डीएलएफ द कैमेलियास (DLF The Camellias) सबसे ऊपर है। इसके बाद डीएलएफ द मैग्नोलियास (DLF The Magnolias), एम3एम गोल्फ एस्टेट (M3M Golf Estate), टाटा प्रिमंती (Tata Primanti), ट्रंप टावर, वर्ल्ड सिटी, एसएस हिबिस्कस, एलन द प्रेसिडेंशियल, द आर्बर, एम्बिएंस क्रिएशंस और स्काई वॉक्स जैसे नाम आते हैं। ये अल्ट्रा-लग्जरी सोसायटियां अपने अल्ट्रा-लग्जरी सुविधाओं और ऊंची कीमतों के लिए जानी जाती हैं, जहां अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों में है।
प्रॉपर्टी एक्सपर्ट व्यू गुरुग्राम एक्सप्रेसवे वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेजीडेंट और प्रॉपर्टी एक्सपर्ट यशीश यादव का कहना है कि पिछले कुछ सालों में गुरुग्राम उन प्रवासी और अमीर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है, जो यहां पर इंवेस्टमेंट कर चुके हैं या कर रहे हैं। इसकी वजह है बड़े रियल एस्टेट प्लेयर अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट ला रहे हैं, जहां सेवन स्टार सुविधाएं, गेटेड कम्युनिटी और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर है। प्रदेश सरकार खुद ग्लोबल सिटी लेकर आ रही है।