Dead body of a youth found near the tracks in Jaipur | जयपुर में पटरियों के पास मिला युवक का…

जयपुर में पटरियों के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रेन की चपेट में आने से वह उछलकर दूर रेलवे ट्रैक के पास जाकर गिरा। ज्योति नगर थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश
.
पुलिस ने बताया- ज्योति नगर रेलवे फाटक स्थित पिलर नंबर-236 स्थित पटरियों के पास लाश पड़ी मिली। युवक का शव पड़ा होने का पता चलने पर लोगों की भीड़ लग गई। लाश मिलने की सूचना पर ज्योति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआवना कर सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।
पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। ट्रेन की चपेट में आने से टकराकर वह उछलकर दूर पटरियों के पास जाकर गिरा। मृतक की उम्र करीब 35 साल, रंग-सांवला, कद-5.6 फीट व शरीर से दुबला-पतला है। उसने काले रंग की पेंट और सफेद लाइनदार टी-शर्ट पहन रखी है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।