Shubman Gill Career Stats: शुभमन गिल का वनडे, टेस्ट और टी20 में कैसा है रिकॉर्ड, सभी आंकड़े एक…

Shubman Gill Career Stats: भारतीय क्रिकेट में जब भी नए सितारों की बात होती है, तो शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर आता है. 8 सितंबर 1999 को पंजाब में जन्मे गिल ने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार बल्लेबाजी के दम पर बहुत कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बना ली है. राइट-हैंड टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल फिलहाल घरेलू क्रिकेट में पंजाब और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
गिल ने 2017–18 रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ पंजाब से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट डेब्यू किया था. इसके बाद 2018 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को चौथा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. उसी टूर्नामेंट में गिल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला. इस प्रदर्शन ने उन्हें सीधे इंटरनेशनल क्रिकेट के दरवाजे तक पहुंचा दिया. जनवरी 2019 में उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया.
टेस्ट करियर
शुभमन गिल का टेस्ट करियर अब तक काफी शानदार रहा है. हाल ही में उन्हें इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 69 पारियां खेलीं हैं, जिनमें 2647 रन बनाए हैं. उनका औसत 41.35 का है. गिल ने टेस्ट में अब तक 9 शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन है. सिर्फ 25 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में यह आंकड़े बतौर सलामी बल्लेबाज उनकी क्षमता और क्लास को दिखाते हैं.
वनडे करियर
वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन और भी प्रभावशाली है. उन्होंने अब तक 55 मैचों में 2775 रन बनाए हैं. उनका औसत 59.04 है, जो किसी भी टॉप बल्लेबाज के लिए बेहद शानदार माना जाता है. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 208 रन है, जो उनके दोहरे शतक की क्षमता को साबित करता है. गिल का स्ट्राइक रेट करीब 100 के आस-पास (99.56) है, जो उन्हें आधुनिक क्रिकेट का परफेक्ट वनडे बल्लेबाज बनाता है.
टी20 इंटरनेशनल करियर
गिल ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 21 मैच खेले हैं और 578 रन बना चुके हैं. उनका औसत 30.42 है और स्ट्राइक रेट 139.27. इस फॉर्मेट में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन का है, जो साबित करता है कि वे छोटे फॉर्मेट में भी बड़े-बड़े शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं.