राष्ट्रीय

The car threw the constable 100 meters away at a speed of 120 kmph | 130 की स्पीड में कार ने…

गाजियाबाद में 130 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही अर्टिगा कार ने ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी। सिपाही बोनट से टकराते हुए हवा में उछल गया। वह घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर जा गिरा। पीछे से आ रहे एक राहगीर ने देखा, तो उसने फौरन पुलिस को सूचना दी।

.

इस बीच गाड़ी ड्राइव कर रहा युवक मौके से भाग निकला। पुलिस घायल सिपाही को लेकर अस्पताल आई, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। सिपाही के दोनों पैर में फ्रैक्चर हो गया है। उसे 32 टांके आए हैं। उसकी हालत नाजुक बनी है। 22 अगस्त को हुई इस घटना का सीसीटीवी शनिवार रात सामने आया।

पहले 3 तस्वीरें देखिए

ट्रैफिक सिपाही विपिन कुमार की 22 अगस्त को विजयनगर में इसी जगह पर ड्यूटी लगी थी।

विपिन जिस समय ड्यूटी कर रहे थे, सड़क पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक था।

विपिन साइड में खड़े थे, तभी सफेद रंग की कार तेजी से मुड़ते हुए आई और टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई।

अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला विपिन कुमार गाजियाबाद के खुर्जा के विमलानगर के रहने वाले हैं। वह गाजियाबाद में ट्रैफिक सिपाही हैं। 22 अगस्त की शाम विजयनगर में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार (UP14GS9138) सामने से आई।

कार विपिन कुमार को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। सिपाही विपिन बोनट से टकराकर हवा में 10 फीट तक उछले। उसके बाद 100 मीटर दूर जा गिरे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से उन्हें मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी की हालत गंभीर है।

ये तस्वीर अस्पताल में भर्ती ट्रैफिक सिपाही विपिन कुमार की है।

आरोपी के भाई के नाम पर है गाड़ी एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि सिपाही की हालत गंभीर बनी है। उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना के वक्त कार की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा की थी। अचानक कार चालक जिस लाइन में चल रहा था, वहां से वह तीसरी लाइन में क्रॉस करते हुए आगे बढ़ा। आरोपी चालक विनीत को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि गाड़ी उसके भाई के नाम है।

सिपाही का भाई बोला- जान से मारने की नीयत से कार चढ़ाई घायल सिपाही विपिन कुमार के भाई अक्षय कुमार ने बताया कि वह खुद भी ट्रैफिक पुलिस गाजियाबाद में तैनात है। उनके भाई पर कार ड्राइवर ने जान से मारने की नीयत से कार चढ़ाई। वारदात के बाद कार छोड़कर भाग निकला।

पता चला है कि वारदात के समय वह शराब के नशे में कार चला रहा था। उसने नशे में कार ड्राइव करने की बात पुलिस को भी बताई है। पुलिस ने घायल सिपाही के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ट्रैफिक सिपाही पर कार चढ़ाने वाला हिस्ट्रीशीटर है

SO मधुबन बापूधाम अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार- आरोपी विनीत हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर मारपीट और चोरी के 6 मुकदमे में दर्ज हैं। उसके पिता और चाचा भी इसी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। उसके भाई ने 13 अगस्त 2025 को नई कार खरीदी थी। उसी से ये वारदात हुई है।

————————————–

ये खबर भी पढ़ेंः-

कुलपति हरेराम तिवारी और उनकी पत्नी की हादसे में मौत:ड्राइवर को पीछे बैठाकर खुद चला रहे थे, मऊ में ट्रक में घुसी इनोवा

यूपी के मऊ में महाराष्ट्र के कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति हरेराम तिवारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। शनिवार सुबह वह इनोवा कार से वाराणसी से अपने घर कुशीनगर जा रहे थे। मऊ के दोहरीघाट के पास उन्हें झपकी आ गई। इनोवा बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से घुस गई। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button