राष्ट्रीय

Punjab LPG Tanker Blast Accident Video Update |Punjab| Gas Leakage | Hoshiarpur Tragedy |…

मंडियाना गांव में बना अवैध कट, जहां से कैंटर संकरे रास्ते की ओर मुड़ा। इसके बाद हादसा हो गया।

पंजाब के होशियारपुर में सब्जी से भरी पिकअप की टक्कर से LPG टैंकर में लीकेज के बाद हुए ब्लास्ट से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक महिला भी शामिल है। मरने वाले वे लोग हैं, जो अपने घरों में सुकून से सो रहे थे, या सोने की तैयारी में थे। रात अफरातफरी

.

दैनिक भास्कर एप की टीम शनिवार सुबह उस जगह पहुंची, जहां शुक्रवार की रात भयावह हादसा सामने आया था। यह जगह पंजाब के होशियारपुर के मंडियाना गांव में है। हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची तो चारों तरफ सिर्फ खामोशी और सन्नाटा था।

करीब 200 मीटर का इलाका राख में तब्दील हो चुका है। दीवारें टूटी हुईं, घरों की छतें उड़ी हुईं और कई जगहों पर राख के ढेर थे। 200 मीटर के दायरे में खड़े 30 से ज्यादा दोपहिया वाहन जल चुके थे। वाहनों का सिर्फ लोहा बचा था।

गांव के लोग अब भी सदमे में थे। कुछ की आंखों में आंसू थे, कुछ अपने उजड़े घरों के सामने निराश बैठे थे। ग्राउंड पर जब हादसे के कारण जानने की कोशिश की गई तो सामने आया कि यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि लापरवाही की लंबी कड़ी का नतीजा है। इस लापरवाही के कारण 5 निर्दोष लोग जिंदगी गंवा बैठे। होशियारपुर का यह गांव अब सिर्फ अपने जख्मों के साथ खामोशी में डूबा हुआ है।

होशियारपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट के बाद लगी आग के बाद लोग घर छोड़कर जान बचाने के लिए भागते हुए दिखे। – फाइल फोटो

3 बड़ी वजहें, जो हादसे का कारण बनीं….

  • गैस प्लांट निकलने वाले ट्रकों से गैस चोरी: नाम न छापने की शर्त पर कुछ गांव वालों ने भास्कर टीम को बताया कि हादसे वाली जगह से महज 450 मीटर की दूरी पर एक गैस प्लांट है। यहीं से ट्रक और टैंकर निकलते हैं। आरोप है कि इसी संकरी गली में आए दिन टैंकर से अवैध तरीके से गैस निकाली जाती है। इस बारे में कई बार पुलिस और प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई कभी नहीं हुई। अगर कार्रवाई होती तो आज इतना बड़ा हादसा नहीं होता। हालांकि हादसे के बाद पुलिस ने गांव के आसपास के दो एरिया में रेड भी की।
  • नेशनल हाईवे पर अवैध कट: ग्रामीणों के मुताबिक, जिस एरिया में ये हादसा हुआ, वह मंडियाना गांव नेशनल हाईवे पर बसा है। सड़क फोर-लेन नहीं है, लेकिन फिर भी वाहन काफी तेजी से निकलते हैं। कहीं-कहीं उक्त हाईवे एक ही लेन है। दो लेन होने के बावजूद भी हाईवे पर दर्जनों अवैध रूप से कट बनाए गए हैं। जिस कट पर ये हादसा हुआ, वह भी अवैध रूप से बनाया गया था। क्योंकि सरकारी कट जहां पर बनाएं जाते हैं, वहां पर उसे अच्छे से मेनटेन किया जाता है। मगर, इस कट को फुटपाथ को हटाकर बनाया गया था। शुक्रवार की रात भी एलपीजी टैंकर इसी कट से अचानक मुड़ा और सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते गैस लीक होने लगी और कुछ ही देर में धमाका हो गया।
  • अंधेरे में छिपा खतरा, स्ट्रीट लाइटें बंद : गांववालों ने टीम को बताया कि हाईवे पर स्ट्रीट लाइट्स लंबे समय से बंद पड़ी हैं। रात में हाईवे से गुजरना बेहद खतरनाक हो जाता है। तेज रफ्तार वाहनों की लाइट अचानक आंखों पर पड़ती है और सामने से आ रहा वाहन साफ दिखाई नहीं देता। ये भी कहना था कि अगर सड़क पर लाइट होती तो पिकअप चालक को समय रहते टैंकर के मुड़ने का अंदाजा हो जाता और टक्कर टल सकती थी। साथ ही टैंकर पर भी कोई ऐसा निशान नहीं था, जिससे पता चल सके कि सामने टैंकर खड़ा है।

अब जानिए ग्रामीणों की जुबानी, हादसे की पूरी कहानी…

रमन बोले- दादा मेडिकल स्टोर की ऊपर सो रहे थे, उनकी मौत हुई होशियारपुर के मंडियाना के सबसे बड़े मेडिकल स्टोर के मालिक रमन वर्मा से बातचीत हुई। इनके दादा बलवंत वर्मा मरने वाले 5 लोगों में से एक हैं। घटना के वक्त उनके दादा मेडिकल स्टोर के ऊपर बने कमरे में सुकून से सो रहे थे। इस हादसे में सबसे ज्यादा रमन वर्मा का मेडिकल स्टोर ही प्रभावित हुआ, जो घटनास्थल के बिल्कुल सामने मौजूद था।

रमन वर्मा बताते हैं कि उनके 75 साल के दादा की जान गई। इससे बड़ा नुकसान उनका क्या होगा। सरकार ने 2 लाख के मुआवजे की बात कही, लेकिन करीब 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ। उसकी भरपाई कौन करेगा? हमारा परिवार एक रात में दुखों से घिर गया। ये हालात, वहां के एक परिवार के नहीं, बल्कि 25 दुकानों और 10 घरों के हैं, जो इस घटना में राख हो चुके हैं।

खुमान सिंह बोले- परिवार के 5 सदस्य चपेट में आए मध्यप्रदेश के खुमान सिंह के 5 पारिवारिक सदस्य आग की चपेट में आए गए। बताते है कि घटना के बारे में उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे पता चला। घटना के बारे में जानकारी उसके जीजा ने ही उसे दी थी। जीजा घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। इसके अलावा घटना में प्रवासियों के क्वार्टरों की दीवारें भी गिर गईं, जिसमें मध्य प्रदेश के रहने वाले करीब 5 प्रवासी बुरी तरह से झुलस गए।

आसपास के एरिया में जले दो पहिया वाहन एकदम लोहा बनकर रह गए।

खुमान सिंह ने आगे कहा- सूचना मिलते ही वह जल्द ही अपने गाड़ी लेकर मौके पहुंच गया था और जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां अभी तक सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। जख्मियों में भगवान सिंह, सुषमा देवी, सीता, विजय और अजय शामिल हैं। सभी आदमपुर के आसपास के एरिया में गोल-गप्पे बेचने का काम करते थे। वह एमपी ग्वालियर के रहने वाले है और पिछले करीब 15 सालों से जालंधर के आदमपुर में रह रहे हैं।

10 लाख का नुकसान, भरेगा कौन हादसे वाले स्थान से महज 10 मीटर की दूरी पर जसप्रीत सिंह उर्फ राजू का रिपेयरिंग सेंटर है। इसमें वह बाइक और दोपहिया वाहनों को रिपेयर करने का काम करते हैं। शुक्रवार की रात वह करीब 9 बजे अपने दुकान बंद कर होशियारपुर सामान लेने के लिए चले गए थे। दुकान के अंदर उसके ग्राहकों की 10 से ज्यादा मोटरसाइकिल खड़ी थी। ये सभी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई।

जसप्रीत सिंह ने बताया कि उसका गांव उसके सेंटर से महज दो 2 किलोमीटर की दूरी पर है। हमारा कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन दुकान बुरी तरह से जलकर राख हो गई। हमारा करीब से 11 लाख रुपए नुकसान हो गया है। मार्केट कमेटी द्वारा मुआवजा को लेकर सरकार से बातचीत करने का आश्वासन दिया गया है।

मेडिकल स्टोर पर लगी आग के बाद लाखों रुपए की दवा जल गई थी।

यहां जानिए पूरे मामले में SSP की 2 महत्वपूर्ण बातें…

अवैध गैस निकालने के आरोप की चल रही जांच होशियारपुर के SSP संदीप कुमार मलिक ने दैनिक भास्कर को बताया कि अभी तक की जांच में टैंकर चालक मुख्य आरोपी व्यतीत हो रहा था, जिसकी हादसे में मौत हो गई है। एरिया में अवैध रूप से गैस निकालने की शिकायतों पर हमारी टीमें काम कर रही हैं, उसी से संबंधित कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही साथ कुछ संदिग्धों से सामान भी मिला है।

कुछ एविडेंस सामने आए हैं, जल्द ही खुलासा करेंगे SSP मलिक ने आगे कहा- हमारे पास कुछ अन्य एविडेंस भी हैं, जिसके आधार पर जल्द हम सारे घटनाक्रम को लेकर खुलासा करेंगे। टैंकर बठिंडा से आया था और उसे नसराला प्लांट जाना था। मगर, वह नसराला प्लांट के बजाय, वहां से 450 मीटर दूर मोड़ पर मौजूद था। घटना में कोई आधिकारिक व्यक्ति भी शामिल है या नहीं, इस पर भी जांच जारी है।

———————-

पंजाब हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

पंजाब LPG टैंकर में ब्लास्ट से अब तक 5 मौतें:30 झुलसे, 35 घर-दुकानें भी जलीं, लोग बोले- ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान ने हमला किया

पंजाब के होशियारपुर में सब्जी से भरी पिकअप की टक्कर से LPG टैंकर में हुए ब्लास्ट में अब तक एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्लास्ट के बाद करीब 200 मीटर के दायरे में आती लगभग 25 दुकानों और 10 घरों को नुकसान हुआ। कई घरों की छतें गिर गईं। चपेट में आकर झुलसे करीब 30 लोगों का उपचार जारी है। (पूरी खबर पढ़ें)

होशियारपुर में टैंकर ब्लास्ट की 10 PHOTOS:4KM तक दिखीं लपटें, लोग घरों से भागे; अस्पताल में बेड कम पड़े, झुलसा व्यक्ति स्ट्रेचर से गिरा

पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। मिनी ट्रक के टक्कर मारने के बाद टैंकर पलट गया। गैस रिसाव के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास का इलाका चपेट में आ गया। घरों में सो रहे लोग झुलस गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है। (पूरी खबर पढ़ें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button