Monsoon session will start with protests on women atrocities, smart meter and liquor ban |…

राजस्थान की 16वीं विधानसभा के एक सितंबर से शुरू होने वाले चौथे सत्र की तैयारियां तेज हो गई है। अभी सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी है। लेकिन 4 सितंबर तक के तारांकित प्रश्न लग चुके हैं। माना जा रहा है कि 15 दिन का मानसून सत्र हंगामेदार रहेगा। विपक्ष के पास 2
.
विपक्ष पर पलटवार की रणनीति बनाई जा रही है। प्रश्नकाल के लिहाज से अब तक चौथे सत्र के लिए 1136 प्रश्न लग चुके हैं। इनमें आधे करीब 500 तारांकित हैं। जो प्रश्नकाल में पूछे जाएंगे। 3 और 4 सितंबर को 49 सवाल पूछे जाएंगे, उनमें से 5 सवाल ऐसे हैं, जिन पर सरकार घिर सकती है। पिछले बजट सत्र के भी 2700 सवालों के जवाब पेंडिंग हैं। इस तरह अब तक 2 सत्र के ही 3836 सवालों के जवाब आने हैं। मानसून सत्र में सत्तापक्ष के लिए प्रवर समिति को रेफर किए 3 बिल सहित 10 बिल पास करवाना सरकार के लिए भी चुनौती रहेगा।
डोटासरा, धारीवाल, गेदर और गैसावत के सवाल होंगे तीखे
चौथे सत्र के लिए पहले दो दिन का मोर्चा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, डूंगरराम गेदर, जाकिर गैसावत संभालेंगे। प्रश्नकाल में इनके 5 सवालों के जवाब देना मंत्रियों के लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है।
कोटा उत्तर के शांति धारीवाल ने महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या, महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या के दर्ज प्रकरणों को लेकर सवाल लगाया है, 1 जनवरी से 30 जून तक दर्ज प्रकरणों को लेकर रिपोर्ट मांगी है कितने में चालान पेश हुआ, लंबित प्रकरणों का ब्योरा मांगा है। मकराना के जाकिर हुसेन गैसावत ने पूछा प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य की क्या योजना है, इसको लगाने के क्या नियम है इसकी डिटेल मांगी है।
वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बिजली उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर के बारे में तीखा सवाल लगाया है। सूरतगढ़ के डूंगरराम गेदर ने जालंधर केमिकल युक्त जल के राजस्थान की नहरों पर प्रभाव के बारे में सवाल पूछा है वहीं रामबिलास लालसोट ने प्रदेश में शराबबंदी लागू करने को लेकर सवाल लगाया है।
अब तक 96 नोटिस मिले
विधानसभा को विधायकों की तरफ से अब तक चौथे सत्र के लिए 96 नोटिस प्राप्त हुए हैं। इनको लेकर शून्य काल में नोटिस की प्रकृति के अनुसार ध्यानाकर्षण, स्थगन, पर्ची आदि का फैसला होगा।