राज्य

RBSE- Application date for 10th-12th exam extended | RBSE ने 10वीं-12वीं एग्जाम के आवेदन की डेट…

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा-2026 के लिए बिना लेट फीस ऑनलाइन आवेदन करने की डेट बढ़ा दी गई है। परीक्षा के लिए 24 जुलाई से आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। 23 अगस्त लास्ट डेट थी। इसे अब बढ़ाकर 3 सितम्बर कर दी है

.

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया- सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा-2026 के लिए 24 जुलाई से आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त थी, जिसे अब बढ़ाकर 3 सितम्बर कर दी है। बैंक में शुल्क जमा कराने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर है। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केंद्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है।

उन्होंने बताया- अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित आवेदन पत्र 4 सितम्बर से ऑनलाइन भरे जाएंगे। यह आवेदन पत्र 10 सितंबर तक भर सकते हैं। बैंक में शुल्क जमा कराने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केंद्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है।

उन्होंने बताया- 11 सितंबर से असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरे जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि 25 सितंबर है। बैंक में शुल्क जमा कराने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। इन आवेदन पत्रों एवं चालान को सीधे बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना होगा।

ये रहेगी एग्जाम फीस

बोर्ड सचिव शर्मा ने बताया- नियमित परीक्षार्थी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क प्रति विषय 100 रुपए देय होगा। विशेष आवश्यकता वाले छात्र, दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के बेटे-बेटियां, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। इन्हें केवल टोकन शुल्क के 50 रुपए जमा कराने होंगे।

उन्होंने बताया- जिन स्कूलों की उच्च माध्यमिक स्तर की संबद्धता संबंधी कार्यवाही अभी तक लंबित है, वह स्कूल अविलम्ब कार्यवाही पूर्ण करे लेवें। कार्रवाई पूर्ण नहीं होने पर ऐसे स्कूलों के परीक्षा आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने से संबंधित आवश्यक निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए बोर्ड कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0145-263866, 2632867, 2632868 पर अथवा एसीपी के दूरभाष नंबर 0145-2627454 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button