Review of park and cleanliness system in Sri Ganganagar | श्रीगंगानगर में पार्क और सफाई…

विधायक जयदीप बिहाणी की अध्यक्षता में पार्कों की देखरेख और सफाई व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।
श्रीगंगानगर नगर परिषद में शनिवार को विधायक जयदीप बिहाणी की अध्यक्षता में पार्कों की देखरेख और सफाई व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। विधायक ने पार्कों की देखरेख के लिए मोहल्ला सुधार समिति की जगह टेंडर प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए।
.
बैठक में उद्यान अधीक्षक विनोद गर्ग ने वार्ड वार पार्कों की स्थिति और मालियों के वेतन की जानकारी प्रस्तुत की। सफाई व्यवस्था को लेकर विधायक ने सफाई निरीक्षकों को प्रतिदिन सड़क, गली, नाले और नालियों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही घर-घर से कचरा संग्रहण की व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
विधायक ने बेहतर काम करने वाले सफाई निरीक्षक और कर्मचारियों को सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने विधायक निधि से एक जेसीबी मशीन नगर परिषद को देने की भी घोषणा की, जिससे सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी।
बैठक में प्रशासक सुभाष कुमार, आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, सचिव राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता मंगतराय सेतिया, विधायक प्रतिनिधि अजय दावड़ा, निजी सहायक मनीष गर्ग, मोहल्ला सुधार समिति के पदाधिकारी और सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।