Chintan camp for improving quality of education | दिलावर बोले- सुझाव शिक्षा नीति के लिए अमृत…

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की पहल पर कुंभलगढ़ में चिंतन बैठक का आयोजन, 134 विषय विशेषज्ञों ने दिए सुझाव।
राजसमंद के कुंभलगढ़ में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आज समापन हुआ। शिविर का आयोजन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में हुआ जहां देश भर से आए 134 विषय विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और अधिकारियों ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए अपने सुझाव दिए।
.
डिजिटल शिक्षा पर जोर
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान तक सीमित न रहकर जीवन निर्माण, रोजगार और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में सहायक बने। विशेषज्ञों के विचार और सुझाव को लिपिबद्ध किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन और भारतीय ज्ञान परंपरा को विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है।
विशेषज्ञों ने डिजिटल शिक्षा, शिक्षकों के प्रशिक्षण, बालिकाओं की शिक्षा, ग्रामीण विद्यालयों की सुविधाओं और संस्कारयुक्त शिक्षा पर विशेष जोर दिया। मंत्री ने कहा कि बैठक से मिले सुझाव भविष्य की शिक्षा नीति के लिए अमृत के समान साबित होंगे।
बच्चों की रुचि का ध्यान रखना जरूरी
वहीं सांसद महिमा कुमार मेवाड़ ने बताया कि बच्चों की पढाई के दौरान किस सब्जेक्ट में रुचि इसका भी ध्यान रखना जरूरी है। जिससे कि उसकी प्रतिभा को आगे बढ़ाया जा सके।
शिविर में ये रहे मौजूद
शिविर में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सचिव अतुल कोठारी, पूर्व कुलपति बी.पी. शर्मा, दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक नागावत, रेजोनेन्स कोटा के निदेशक आर.के. वर्मा, शिक्षाविद शंकर लाल माली, वित्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव (राजस्व) पवन जैमन, संयुक्त सचिव (बजट) श्रीकृष्ण शर्मा, संयुक्त शासन सचिव हरीश लड्डा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शैक्षणिक निदेशक दर्शना शर्मा, गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव एन.के. पटेल, गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव आर.आर. व्यास तथा सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी श्याम कुमार कपूर ने अपने विचार साझा किए।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव विश्वमोहन शर्मा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड निदेशक सीताराम जाट, आरएससीईआरटी निदेशक श्वेता फगेडिया, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, सीडीईओ (अतिरिक्त चार्ज) घनश्याम गौड़, डीईओ (प्रारम्भिक) गिरजा शंकर मिश्र, डीईओ (माध्यमिक) बिहारी लाल शर्मा, सीबीईओ कुंभलगढ़ नूतन प्रकाश जोशी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।