फौजी से मारपीट पर NHAI की सख्त एक्शन, टोल कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द, करोड़ों की सिक्योरिटी भी…

करनाल हाईवे (NH-709A) पर स्थित भूनि टोल प्लाजा पर 17 अगस्त को सेना के जवान कपिल सिंह से मारपीट का मामला सामने आया था. घटना के कई दिन बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस पर बड़ी कार्रवाई की है.
NHAI ने टोल वसूली एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया और उसे एक साल के लिए किसी भी नई बोली में भाग लेने से रोक दिया है. एजेंसी पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और उसकी 3.66 करोड़ रुपए की परफॉर्मेंस सिक्योरिटी जब्त की जाएगी. यह रकम टोल प्लाजा पर हुए नुकसान और उपकरणों की मरम्मत/बदलाव में खर्च होगी.
टोल कंपनी को कारण बताओ’ नोटिस
घटना के बाद टोल कंपनी M/s धर्म सिंह को ‘कारण बताओ’ नोटिस दिया गया था, लेकिन उसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. जांच में एजेंसी के कर्मचारियों को जवान के साथ बदसलूकी, झगड़े और टोल प्लाजा की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी माना गया.
सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराना प्राथमिक जिम्मेदारी
आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए NHAI ने सभी टोल कंपनियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. इनमें कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई करने और टोल स्टाफ को अच्छे व्यवहार व संवाद कौशल की ट्रेनिंग देने की बात शामिल है. NHAI ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराना उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और टोल स्टाफ की अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मारपीट की इस घटना पर सेना के जवान कपिल सिंह ने कहा कि सीमा पर दुश्मनों से मुकाबला करने में कोई हिचक नहीं होती, लेकिन अपने ही देश में इस तरह के बर्ताव से मन आहत हो जाता है. शरीर पर लगी चोटें समय के साथ ठीक हो जाएंगी, लेकिन मन पर लगा घाव जीवनभर रहेगा.
ये भी पढ़ें:- भवानीपुर में ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ा रहे शुभेंदु अधिकारी, TMC कर रही नंदीग्राम में खेला करने की तैयारी