राज्य

Manini Kaushik won gold in the state shooting championship | राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में मानिनी…

राज्य शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में जयपुर की मानिनी कौशिक ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह उनका लगातार चौथा गोल्ड है। इसके साथ ही उन्होंने प्रोन स्पर्धा में कांस्य पदक भी हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ मानिन

.

मानिनी फिलहाल एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए शिमकेंट, कज़ाखस्तान पहुंच चुकी हैं। वहां वे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में व्यक्तिगत और टीम दोनों कैटेगरी में खेलेंगी। इसके बाद अगले माह वे चीन के निंगबो शहर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगी, जहां वे 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मानिनी के पिता ने बताया- बेटी ने बहुत कम उम्र से ही शूटिंग में मेहनत शुरू कर दी थी और आज लगातार चौथे साल स्वर्ण पदक जीतना पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अब उनकी नजर एशियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप पर है।

वहीं मानिनी के कोच ने बताया कि उनका फोकस और अनुशासन ही उन्हें लगातार सफलता दिला रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मानिनी देश का नाम रोशन करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button