राष्ट्रीय

Delhi Gurugram Call Centre Raid; Arun Gulati | Divyansh Goyal | ED ने दिल्ली-गुरुग्राम में…

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुग्राम और नई दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। यहां से अमेरिकी नागरिकों को टेक सपोर्ट देने के नाम पर 15 मिलियन डॉलर (करीब 130 करोड़ रुपए) की ठगी गई है। एजेंसी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ED ने शनिवार को बताया कि 20 अगस्त को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत गुरुग्राम और दिल्ली की 7 जगहों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान अरुण गुलाटी, दिव्यांश गोयल और अभिनव कालरा को पकड़ा गया।

एजेंसी के मुताबिक, ये तीनों अलग-अलग ऑफिस से कॉल सेंटर चला रहे थे। इन लोगों ने नवंबर 2022 से अप्रैल 2024 तक कई कंपनियों और अमेरिकी नागरिकों से टेक सपोर्ट देने के नाम पर 15 मिलियन डॉलर की ठगी की।

इस मामले से जुड़े 30 बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए हैं। आरोपियों के पास से 8 लग्जरी गाड़ियां और कई महंगी घड़ियां मिली हैं। सभी आरोपी महंगे घरों में रहते थे।

ED की कार्रवाई में घड़ियां और कारें जब्त…

ईडी की कार्रवाई में मिली घड़ियां।

ईडी की कार्रवाई में मिली महंगी घड़ियां।

ईडी ने तीनों आरोपियों के पास से लग्जरी कारें जब्त की हैं।

ईडी ने डिजिटल सबूत जब्त किए

ईडी ने इस छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। साथ ही साइबर फ्रॉड में शामिल प्रमुख लोगों के बयान भी दर्ज किए गए, जिससे धोखाधड़ी का पूरे तरीके का खुलासा हुआ है।

जांच में यह भी पता चला कि आरोपी इन कॉल सेंटरों से कमाए गए पैसे से आलीशान बंगले और 100 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां खरीद चुके हैं।

कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार, ED की छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली

कर्नाटक से कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को सिक्किम से गिरफ्तार किया। वीरेंद्र की गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हुई है। उन पर अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का आरोप है।

ED ने शुक्रवार को वीरेंद्र के ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को 12 करोड़ रुपए कैश और 6 करोड़ की गोल्ड ज्वैलरी मिली। साथ ही एक करोड़ की फॉरेन करेंसी भी बरामद की है। चार गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button