खेल

एशिया कप से पहले इस अंदाज में दिखे जसप्रीत बुमराह, कुछ यूं मना रहे छुट्टियां; बेटे संग फोटो…

Jasprit Bumrah Son Viral Photo: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं बुमराह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे हैं. इन दिनों भारतीय क्रिकेट का ये स्टार खिलाड़ी ब्रेक पर है और परिवार के साथ छुट्टियां मना रहा है. बुमराह ने अपने वैकेशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. ये फोटो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई है.

बुमराह मना रहे छुट्टियां

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के एक अहम बॉलर की भूमिका निभाई. इसके बाद ही बुमराह को टी20 एशिया कप के लिए भी टीम में लिया गया है. इस बीच बुमराह ने अपने बेटे अंगद के साथ फोटो शेयर किया है. बुमराह अपने बेटे के साथ सड़क पर टहलते नजर आ रह हैं. बुमराह ने फोटो में अंगद का हाथ भी पकड़ा हुआ है. बाप-बेटे की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर उठे थे सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे. बुमराह वर्क लोड के चलते पांच में से केवल तीन ही टेस्ट मैच खेलने के लिए मौजूद थे. बुमराह को दो टेस्ट मैचों में आराम दिया गया था. बुमराह पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे. वहीं भारत ने इस दौरे पर दूसरा और पांचवां टेस्ट मैच जीता. लेकिन इसके बावजूद बुमराह देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे बेहतर गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें

विराट कोहली और रोहित शर्मा के ODI रिटायरमेंट पर राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान, बताया कब लेंगे संन्यास



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button